बारां.परवन नदी पर हो रहे अवैध बजरी खनन के मामले में अब तक खान विभाग ने जब्तशुदा 2 स्टॉक से 32.19 लाख रुपए की पेनल्टी वसूली है. वहीं अभी 3 अन्य जब्त स्टॉक से पेनल्टी वसूलना बाकी है. सरकार के विशेष निर्देश पर विभाग ने 31 मार्च को परवन नदी पर एक साथ 5 जगह छापा मार कारवाई कर 5 बजरी स्टॉक व खनन में प्रयुक्त संसाधन जब्त किए थे.
सहायक खनिज अभियंता भंवरलाल ने बताया कि राज्य सरकार के विशेष निर्देश पर गत 31 मार्च को परवन नदी पर अवैध बजरी खनन के विरुद्ध एक साथ 5 अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर 5 बजरी स्टॉक जब्त किए थे. बजरी खनन में काम में लिए जाने वाले डंपर, जेसीबी, एलएनटी मशीन आदि संसाधन भी जब्त किए गए थे. जिन पर कार्रवाई चल रही है. अभी तक हमने डंपर, जेसीबी समेत 2 जब्त शुदा स्टॉक से 32.19 लाख रुपए की पेनल्टी वसूली है.