राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

परवन नदी पर खनन के मामले में खान विभाग ने वसूली 32.19 लाख रुपए की पेनल्टी - illegal mining in Baran - ILLEGAL MINING IN BARAN

बारां में परवन नदी पर हो रहे अवैध बजरी खनन के जब्तशुदा 2 स्टॉक से खान विभाग ने 32.19 लाख रुपए की पेनल्टी वसूली है. अभी भी 3 अन्य जब्त स्टॉक से पेनल्टी वसूलना शेष है.

Recovery penalty on illegal gravel mining
अवैध बजरी खनन पर वसूली पेनल्टी (ETV Bharat Baran)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 5:22 PM IST

Updated : May 16, 2024, 8:05 PM IST

32.19 लाख की पेनल्टी वसूली (ETV Bharat Baran)

बारां.परवन नदी पर हो रहे अवैध बजरी खनन के मामले में अब तक खान विभाग ने जब्तशुदा 2 स्टॉक से 32.19 लाख रुपए की पेनल्टी वसूली है. वहीं अभी 3 अन्य जब्त स्टॉक से पेनल्टी वसूलना बाकी है. सरकार के विशेष निर्देश पर विभाग ने 31 मार्च को परवन नदी पर एक साथ 5 जगह छापा मार कारवाई कर 5 बजरी स्टॉक व खनन में प्रयुक्त संसाधन जब्त किए थे.

सहायक खनिज अभियंता भंवरलाल ने बताया ​कि राज्य सरकार के विशेष निर्देश पर गत 31 मार्च को परवन नदी पर अवैध बजरी खनन के विरुद्ध एक साथ 5 अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर 5 बजरी स्टॉक जब्त किए थे. बजरी खनन में काम में लिए जाने वाले डंपर, जेसीबी, एलएनटी मशीन आदि संसाधन भी जब्त किए गए थे. जिन पर कार्रवाई चल रही है. अभी तक हमने डंपर, जेसीबी समेत 2 जब्त शुदा स्टॉक से 32.19 लाख रुपए की पेनल्टी वसूली है.

पढ़ें:भीलवाड़ा में अवैध खनन पर कसा प्रशासन का शिकंजा, 50 लाख से ज्यादा का वसूला जुर्माना - Action Against Illegal Mining

अभी भी 3 अन्य स्टॉक की पेनल्टी आना बाकी है. यह वसूली हमने निर्धारित रॉयल्टी दर का 10 गुना अर्थात 450 रुपए प्रति टन के हिसाब से वसूली की है. उन्होंने बताया कि कुंजेड, आटोन, मयाथा, रीछंदा आदि गांवों में भारी मात्रा में अवैध बजरी खनन किया जा रहा था. वहीं नदी के अंदर नावें भी थीं, जो की बजरी से भरी होने के कारण निकल नहीं पाई हैं. वो नदी में ही रह गईं. उन्होंने कहा कि अप्रैल व मई के महीने में हमने 56 करोड़ रुपए की वसूली की है और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Last Updated : May 16, 2024, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details