हजारीबागः जिला उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 500 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया है. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी जा रही है. इस सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शराब माफिया दो बड़े कंटेनर के जरिए शराब का तस्करी करने के फिराक में थे.
शराब माफिया अब नए-नए हथकंडे अपना कर शराब का गोरखधंधा कर रहे हैं. लाखों रुपया खर्च कर उनका यह धंधा चल रहा है. हजारीबाग में एक नया खुलासा उस वक्त हुआ जब एक बड़े कंटेनर में शराब तस्करी होने की सूचना उत्पाद विभाग को मिली. विभाग ने कार्रवाई करते हुए जिला के पदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर से अवैध शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने एक कंटेनर को जब्त किया. जब कंटेनर की तहकीकात की गई तो उसके अंदर एक खुफिया तहखाना बना हुआ पाया गया. जिसमें 500 पेटी अंग्रेजी शराब रखी गई थी. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपया बतायी जा रही है.
इस कंटेनर के बाहर से किसी को पता ना चले इसके लिए कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और चिप्स के बड़े-बड़े डब्बे रखे हुए थे. विभाग ने दो कंटेनर जब्त किया है. बड़े कंटेनर में तहखाना बनाकर शराब रखी गयी थी. उसे छोटे कंटेनर में उतारा जा रहा था ताकि शराब को निश्चित ठिकाने में भेजा जा सके.