रोहतक:हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में नजर आ रही है. दरअसल, रोहतक पुलिस को आउटर बाईपास पर अवैध शराब से भरा एक ट्रक मिला है. ट्रक पर हिमाचल प्रदेश की नंबर प्लेट लगी हुई है. हालांकि ट्रक चालक अभी तक शराब से संबंधित कोई भी कागजात पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाया है. बहु अकबरपुर थाना पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को कब्जे में लिया है. साथ ही ट्रक चालक को भी हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शराब तस्करी: जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है. ताकि पता चल सके कि यह शराब किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी. हालांकि अभी तक पुलिस ने यह नहीं बताया है कि क्या यह शराब शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में इस्तेमाल के लिए ले जाई जा रही थी. या फिर किसी अन्य राज्य में इस रास्ते शराब भेजी जा रही थी.