झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईंट भट्ठा में चल रहा था अवैध अंग्रेजी शराब का धंधा, इस राज्य में होती थी सप्लाई - ILLEGAL LIQUOR EXPOSED

धनबाद में एक ईंट भट्ठा में अवैध शराब का धंधा चल रहा था. उत्पाद विभाग ने इसका खुलासा किया है.

illegal-liquor-factory-exposed-in-dhanbad
अवैध शराब का खुलासा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 19, 2025, 12:07 PM IST

धनबाद:उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में बोतल और अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. साथ ही पैकेजिंग के उपकरण, कच्चा स्प्रिट और शराब निर्माण में उपयोग होने वाली अन्य चीजें भी उत्पाद विभाग ने बरामद की है. वहीं, शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपए है.

बताया जा रहा है कि एक ईंट भट्ठा में शराब फैक्ट्री का धंधा चल रहा था, जिसे बिहार सप्लाई किया जाता था. बिहार भेजने के लिए ही शराब बनाने का काम चल रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दबिश दी. उत्पाद विभाग की यह कर्रवाई राजगंज थाना क्षेत्र के बेलायटांड में गई है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी (ETV BHARAT)

इलाके में स्थित एक ईंट भट्ठा में शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था, जिसकी गुप्त सूचना सहायक उत्पाद आयुक्त को मिली थी. सूचना के तहत छापेमारी टीम द्वारा कार्रवाई शूरू की गई है. उत्पाद विभाग के दारोगा अमित गुप्ता ने बताया कि मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के लिए एसडीएम द्वारा पुलिस बल उपलब्ध कराया गया था. इसके बाद छापेमारी शुरू की गई. इस दौरान निर्मित शराब की 215 पेटी बरामद की गई है. भारी मात्रा में स्प्रिट और निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि शराब फैक्ट्री के संचालन में राजगंज थाना क्षेत्र के धावाचिता निवासी मुरारी महतो का नाम सामने आया है. अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि बरामद शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपए है. शराब का निर्माण बिहार भेजने के लिए किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें:ट्रक के ऊपर मूढ़ी और कुरकुरे के बोरे, नीचे रखे रखे थे 50 लाख की शराब, धनबाद पुलिस ने किय जब्त

ये भी पढ़ें:धनबाद में बीसीसीएल आवास में चल रहा था अवैध मिनी शराब फैक्ट्री, पुलिस ने 3 को किया गिरफतार

ABOUT THE AUTHOR

...view details