गिरिडीह:उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से अवैध रूप से महुआ शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. खुलासा होने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में जावा महुआ और शराब जब्त किया. यह पूरी कार्रवाई जिला के लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र में हुई है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक रवि रंजन ने बताया कि लोकायनयनपुर थाना अंतर्गत थानसिंहडीह ओपी क्षेत्र में घने जंगलों के बीच अवैध रूप से महुआ शराब का काम चल रहा था. इस शराब को एक मिनी फैक्ट्री के द्वारा संचालित की जा रही थी. सूचना मिलने के बाद ड्रोन कैमरे की मदद से कारीपहाड़ी के घने जंगल को स्कैन किया गया, जिसके बाद अड्डे पर छापेमारी की गई.