छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उमदा में बन रहा था मौत का सामान, नामी ब्रांड के नाम पर बेचा जा रहा था नकली सामान - Illegal gutkha factory exposed

भिलाई तीन थाना एरिया में नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 85 बोरा नकली गुटखा बरामद किया. बरामद किए गए नकली गुटखे की कीमत लाखों में है. काफी समय से उमदा में नकली गुटखा बनाने का कारोबार चल रहा था. शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

Illegal gutkha factory exposed in Bhilai
नकली गुटखा फैक्ट्री बनाने का भंडाफोड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 3, 2024, 3:46 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 4:01 PM IST

भिलाई:उमदा इलाके में अवैध गुटखा फैक्ट्री चलाए जाने की सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. रेड के दौरान पुलिस ने मौके से 85 बोरा नकली गुटखा बरामद किया. मौके से नकली गुटखे की खेप के साथ साथ गुटखा बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला मशीन भी मिला है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस लोगों को गिरफ्तार किया है. नकली गुटखा बनाने का मास्टरमाइंड अबतक नहीं पकड़ा गया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी साजिद खान को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस पकड़े गए लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.

नकली गुटखा फैक्ट्री पर रेड:सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि उमदा इलाके में अवैध तरीके से नकली पान मसाला बनाया जा रहा था. मौके पर जब हमने रेड किया तो वहां से बड़ी मात्रा में नामी ब्रांड के नाम पर नकली गुटखा की पैकिंग की जा रही थी. पुलिस को लगातार कई दिनों से इस संबंध में शिकायत मिल रही थी. शिकायत के बाद एसपी ने पुलिस को इस संबंध में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. भिलाई तीन के उमदा में जब हम पहुंचे तो वहां से 85 बोरा नकली गुटखा हमने बरामद किया. नकली गुटखे के साथ वहां से मशीन भी बरामद की है.

असली के नाम पर नकली का खेल (ETV Bharat)

गरुवार सुबह तीन बजे हमने रेड की कार्रवाई की. देर रात से ही पुलिस की टीमें इलाके में निगरानी कर रही थी. सुबह के वक्त जब एक गाड़ी वहां से निकली तो हमने उस गाड़ी की तलाशी ली. जांच के दौरान गाड़ी से बड़ी मात्रा में नकली गुटखा मिला. इस दौरान फैक्ट्री में पुलिस की रेड होने का पता चल गया. फैक्ट्री में जमा लोग जबतक भाग पाते हमने मौके से दस लोगों को दबोच लिया.: हरीश पाटिल, सीएसपी, छावनी

आरोपी शाजिद खान की तलाश: छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि गाड़ी से साठ बोरा और फैक्ट्री से 25 बोरा नकली गुटखा बरामद हुआ. पकड़े गए नकली गुटखे के बोरों की संख्या में कुल 85 है. जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनसे फैक्ट्री मालिक के बार में पूछताछ की जा रही है. जांच में इस बात का पता चला है कि नकली गुटखा बनाने का काम छावनी इलाके का साजिद खान कर रहा था. पुलिस की टीमें अब साजिद खान की तलाश में दबिश दे रही है.

रायपुर: नकली गुटखे की फैक्ट्री पर छापा, 30 लाख का माल जब्त
भिलाई में जीएसटी टीम की रेड से हड़कंप, गोदाम छोड़कर गुटखा कारोबारी फरार - GST raid in Bhilai
Gaurela Pendra Marwahi गौरेला पेंड्रा मरवाही में जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, 45 लाख के गुटखे पर 48 लाख रुपये का लगा जुर्माना
Last Updated : Oct 3, 2024, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details