1547 किलो अवैध गांजा के साथ दो गिरफ्तार (ETV Bharat Kuchaman City) कुचामनसिटी: पादूकलां पुलिस ने नशा तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 करोड़ 75 लाख कीमत के 1547 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी सल्फेट पाउडर की आड़ में की जा रही थी.
पादूकलां थानाधिकारी सुनिल चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नागौर नारायण टोगस के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर सुमित कुमार तथा वृताधिकारी वृत डेगाना रामेश्वरलाल साहरण के निकटतम सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा परिवहन में प्रयुक्त एक ट्रक को जब्त किया गया. ट्रक चालक पूरणमल तथा खलासी पीपसिंह को गिरफ्तार किया गया है. जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा की बाजार कीमत लगभग 7 करोड़ 75 लाख रुपए है.
पढ़ें:सवाई माधोपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध गांजे की बड़ी खेप पकड़ी, 5 आरोपी गिरफ्तार - Illegal ganja seized
पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक अजमेर से पादूकलां की तरफ एनएच-58 हाइवे से आ रहा है. जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा है. सूचना पर नाकाबंदी कर ट्रक को एनएच-58 सरहद पादूकलां के पास रूकवाया गया. जब उसकी तलाशी ली गई, तो ट्रक चालक तथा खलासी की ओर से ट्रक की बॉडी में सल्फेट पाउडर की बिल्टी के साथ में प्लास्टिक के 45 कट्टों में व प्लास्टिक थैली में 25 पैकेट मिले. जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था. अवैध मादक पदार्थ गांजा का कुल वजन 1547.55 किलो ग्राम है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर पुरणमल पुत्र प्रभुलाल डांगी और खलासी दीपसिंह पुत्र सोहननाथ मीणा को गिरफ्तार कर लिया.