छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

थाने से थोड़ी दूर बन रहा था अवैध पटाखा, वीडियो से मचा हड़कंप - Illegal firecracker

Illegal firecracker कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के सिटी कोतवाली से मात्र 1 किमी दूर डबरीपारा में विस्फोटक बमों का अवैध निर्माण का मामला सामने आया है. यहां पटाखा लाइसेंस धारक कुछ लोग अपने घर की छत पर खुलेआम विस्फोटक बना रहे हैं. इस गंभीर और खतरनाक गतिविधि से पुलिस प्रशासन को सीधे तौर पर चुनौती दी जा रही है.gunpowder recovered from spot

Illegal firecracker
थाने से थोड़ी बन रहा था अवैध पटाखा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2024, 3:57 PM IST

कोरिया :बैकुंठपुर के डबरीपारा में अवैध रुप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा है. निजी मकान की छत पर छड़ल्ले से पटाखे बनाए जा रहे हैं.स्थानीय लोगों ने इस अवैध पटाखा निर्माण का वीडियो बनाकर जब सोशल मीडिया में वायरल किया तो प्रशासन हरकत में आया. वीडियो में घर की छत पर बम और बारूद खुले में रखे हुए दिख रहे हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि पटाखा बनाने की इस प्रक्रिया में छोटे-छोटे नाबालिग भी शामिल हैं. यह स्थिति न सिर्फ क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक है, बल्कि पुलिस और प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती है कि आखिर यहां बारूद कहां से और कैसे आया?

डबरीपारा में विशेष समुदाय की बस्ती :आपको बता दें कि डबरीपारा विशेष समुदाय की बस्ती है.लेकिन यहां जिस तरह से अवैध गतिविधियां चल रही हैं वो चिंता का विषय है. घर की छत पर पटाखा बनाने का वीडियो सामने आने के बाद आसपास रहने वाले दूसरे लोग डरे सहमे हैं.

थाने से थोड़ी दूर बन रहा था अवैध पटाखा (ETV Bharat Chhattisgarh)

इस घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया. एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि देर रात थाने में सूचना मिली थी कि डबरीपारा में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण हो रहा है. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापा मारा.

''डबरीपारा से भारी मात्रा में गन पाउडर, सोडा और तराजू जैसी वस्तुएं बरामद कीं गई हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है.''- मोनिका ठाकुर, एडिशनल एसपी कोरिया


सबसे अधिक चिंताजनक बात यह है कि इस अवैध गतिविधि में नाबालिग बच्चों की भागीदारी भी सामने आई है. वीडियो में कई नाबालिग पटाखा बनाने के काम में जुटे हुए दिखाई दिए थे.जिस इलाके में बम बनाने का काम खुलेआम हो रहा था, वहां से सिटी कोतवाली से मात्र 1 किमी की दूरी पर है. फिर भी प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी,जो एक बड़ा सवाल है.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़, सुकमा में 2 आरोपी गिरफ्तार

बारिश से बाढ़ के हालात, टापू में फंसे ग्रामीण, पुल पुलिया टूटने से आवागमन ठप, लोग घरों में कैद

तिरुपति प्रसाद मामले के बाद एक्शन में खाद्य विभाग, मंदिरों के प्रसाद की जांच शुरु


ABOUT THE AUTHOR

...view details