उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच ट्रक माल बरामद, संचालक फरार - FAKE FERTILIZER FACTORY IN HATHRAS

प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना लिखे बोरों में भरी थी खाद. कृषि विभाग की टीम को मौके पर नहीं मिला फैक्ट्री का कोई दावेदार.

हाथरस में बनती मिली नकली खाद.
हाथरस में बनती मिली नकली खाद. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 8:08 PM IST

हाथरस :सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव सांदलपुर में अवैध रूप से चल रही खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़ कृषि विभाग ने किया है. कृषि विभाग की टीम ने फैक्ट्री में बनी विभिन्न ब्रांड की खाद के करीब दो हजार बोरे बरामद किए हैं. बरामद माल रुहेरी के राजकीय गोदाम में रखा गया है. माल का आकलन किया जा रहा है. मजदूरों से पूछताछ में पता चला है कि अनुज भार्गव पुत्र किशन प्रसाद भार्गव निवासी छिपैटी, सासनी की फैक्ट्री है. उक्त के सम्बन्ध में उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है.

जिला कृषि अधिकारी आरके सिंह के अनुसार सूचना मिली थी कि सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव सांदलपुर में एक फैक्ट्री में नकली खाद बनाने का अवैध कारोबार हो रहा है. हमने अपनी टीम बनाकर पुलिस के साथ छापेमारी की यहां 505 बोरी अनमार्क डीएपी एवं 501 बोरी आईपीएल डीएपी, 717 बोरे श्री गणपति फर्टीलाइजर लिमिटेड एमओपी एवं 410 बैग चम्बल फर्टीलाइजर लिमिटेड यूरिया मिला. जांच में पता चला कि यहां बिना लाइसेंस खाद का भंडारण किया गया था. काफी खाद बिना मार्का के बोरों में भरकर ट्रकों में लादी जा रही थी. यहां करीब तीन ट्रकों में बिना मार्का के बोरों में उर्वरक भरकर भेजने की तैयारी की जा रही थी. इसके अलावा काफी मात्रा में बोर सरकारी सप्लाई वाले (प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना) जैसे थे. साथ ही काफी खाद खुले में पड़ी थी और मजदूर पैकिंग में लगे थे. परिसर में एक ओर यूरिया का पाउडर बनाया जा रहा था. यूरिया पाउडर बनाने के लिए मशीनें लगी हुई थीं.

हाथरस में नकली खाद बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई. (Video Credit : ETV Bharat)

जिला कृषि अधिकारी के मुताबिक टीम के पहुंचने पर फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई. काम में जुटे काफी मजदूर भाग गए और इसी बीच फैक्ट्री संचालक भी भाग गया. कार्रवाई के दौरान किसी ने खाद भंडारण और उत्पादन संबंधी लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया है. बरामद माल पांच ट्रक है. इसे राजकीय सुपुर्दगी में रख लिया गया है. फैक्ट्री मालिक अनुज भार्गव पुत्र किशन प्रसाद भार्गव निवासी छिपैटी, सासनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही माल की कीमत का आकलन कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों की जांच करने गए थे SDM, पकड़ी गईं नकली खाद बनाने की फैक्ट्री - राजपूर गांव में नकली कृषि खाद बनाने की फैक्ट्री

यह भी पढ़ें : सावधान ! दिल्ली में बिक रही है नकली खाद - दिल्ली में नकली कीटनाशक पदार्थ बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details