नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी के हरित विहार में काम कर रहे मजदूर इन दिनों काफी परेशान है. यहां इलाके में जगह-जगह अवैध रूप से चल रहे नशे के व्यापार के चलते मजदूरों से पैसे मांगे जाते हैं और ना देने पर उन पर जानलेवा हमला किया जा रहा है. कई बार उनकी जान भी चली जा रही है. ताजा मामला बीती रात का है, जहां नशे के लिए बदमाशों ने मजदूरों से पैसे मांगे. नहीं देने पर उन पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. इसमें तीन मजदूर घायल हो गए. इनमें से एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दूसरे का इलाज जारी है. जबकि एक मजदूर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने निर्मानाधीन इमारत में काम करने वाले तीन मजदूरों के ऊपर जानलेवा हमला किया. इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट सैकड़ों मजदूरों ने बुधवार को सड़क जाम कर बुराड़ी थाने का घेराव किया. वहीं आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है. मामले में ये भी जानकारी सामने आई है कि पुलिस ने 22 मार्च को ही इस अवैध निर्माण की जानकारी नगर निगम को दे दी थी. इसके बावजूद नगर निगम की तरफ से अवैध निर्माण नहीं रोका गया और इस अवैध निर्माण में काम करने वाले मजदूर के साथ वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें एक मजदूर की जान चली गई.