चित्तौड़गढ़.कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नीमच-चितौड़गढ़ हाइवे रोड जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 290 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा पकड़ा. वहीं पायलेटिंग करते कार को भी जब्त किया है. पुलिस ने मामले में अजमेर व ब्यावर जिले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पिकअप में सब्जी के खाली कैरेटों के नीचे डोडाचूरा छिपाकर रखा था. ब्लैक मार्केट में इसकी कीमत 29 लाख रुपए आंकी गई है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि नीमच-चितौड़गढ़ हाइवे रोड जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान नीमच की तरफ से एक स्विफ्ट कार आई जिसका चालक पुलिस को नाकाबंदी करते देख गाड़ी को वापस घुमा भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस ने घेरा देकर पकड़ा. उसी के पीछे से नीमच की तरफ से एक महिन्द्रा बोलेरो पिकअप आई, जिसको नाकाबंदी के लिए लगाए बेरियर से पिकअप को रूकवाया. पिकअप के रूकते ही उसका चालक व साथी ने पिकअप का गेट खोलकर भागने का प्रयास किया. जिनको भी घेरा देकर रोका गया. पिकअप की तलाशी ली गई, इसमें सब्जी के खाली केरेटो के नीचे प्लास्टिक के कट्टों में भरा 290 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला.