राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिकअप से 29 लाख का अवैध डोडाचूरा जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार - illegal doda sawdust seized - ILLEGAL DODA SAWDUST SEIZED

चित्तौड़गढ़ की कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने 29 लाख का अवैध डोडाचूरा जब्त किया है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

illegal doda sawdust seized
अवैध डोडाचूरा जब्त कर चार आरोपी पकड़े (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 9:43 PM IST

चित्तौड़गढ़.कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने नीमच-चितौड़गढ़ हाइवे रोड जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 290 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा पकड़ा. वहीं पायलेटिंग करते कार को भी जब्त किया है. पुलिस ने मामले में अजमेर व ब्यावर जिले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पिकअप में सब्जी के खाली कैरेटों के नीचे डोडाचूरा छिपाकर रखा था. ब्लैक मार्केट में इसकी कीमत 29 लाख रुपए आंकी गई है.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि नीमच-चितौड़गढ़ हाइवे रोड जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान नीमच की तरफ से एक स्विफ्ट कार आई जिसका चालक पुलिस को नाकाबंदी करते देख गाड़ी को वापस घुमा भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस ने घेरा देकर पकड़ा. उसी के पीछे से नीमच की तरफ से एक महिन्द्रा बोलेरो पिकअप आई, जिसको नाकाबंदी के लिए लगाए बेरियर से पिकअप को रूकवाया. पिकअप के रूकते ही उसका चालक व साथी ने पिकअप का गेट खोलकर भागने का प्रयास किया. जिनको भी घेरा देकर रोका गया. पिकअप की तलाशी ली गई, इसमें सब्जी के खाली केरेटो के नीचे प्लास्टिक के कट्टों में भरा 290 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला.

पढ़ें:गेहूं की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी, 33 लाख का डोडाचूरा और 2 वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार - Doda Sawdust Smuggling

मौके से डोडाचूरा, पिकअप व पायलेटिंग करती स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया गया. पुलिस ने 22 वर्षीय सांवरा पुत्र नारायण रावत, ब्यावर जिले के 27 वर्षीय अर्जुन पुत्र बलदेव राम गुर्जर, पिकअप में सवार अजमेर जिले के 30 वर्षीय ताराचन्द पुत्र रामसिंह रावत और ब्यावर जिले के 27 वर्षीय कालु लाल पुत्र रामा गुर्जर को गिरफ्तार किया है. प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपियों से अफीम डोडाचूरा खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details