राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कपास की खल के आड़ में मादक पदार्थ तस्करी, साढ़े तीन करोड़ रुपए का अवैध डोडाचूरा पकड़ा

चित्तौड़गढ़ की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने 36 क्विंटल 56 किलो 200 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है. बरामद डोडाचूरा की बाजार कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए है. इस मादक पदार्थ का परिवहन कर रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है.

doda sawdust seized in Chittorgarh
साढ़े तीन करोड़ रुपए का अवैध डोडाचूरा पकड़ा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2024, 4:06 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 36 क्विटंल 56 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया. जब्त डोडाचूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत 3.50 करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है. जिले के कपासन थानान्तर्गत रोलिया गांव के आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ट्रक में कपास की खल की बोरियों के नीचे अवैध डोडाचूरा भर कर ले जा रहा था.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद मीणा के मार्गदर्शन में थानाधिकारी विरेन्‍द्रसिंह टीम के साथ नीमच-चित्तौड़गढ़ हाइवे रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी. इस दौरान नीमच की तरफ से एक ट्रक आया, जिसको चैक करने के लिए रुकवाना चाहा, तो ट्रक चालक ने अपने वाहन की गति बढ़ा दी. उक्‍त ट्रक को नाकाबन्‍दी के बैरियर की सहायता से रोका गया. ट्रक के रुकते ही चालक ने भागने का प्रयास किया, मगर पुलिस द्वारा उसके उक्त मंसूबों पर पानी फेर दिया. चालक द्वारा नाकाबन्‍दी तोड़कर ट्रक को भगाने ले जाने व पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद खुद भागने का प्रयास करने पर आशंका के चलते ट्रक को चैक किया गया.

पढ़ें:पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 35 लाख का अवैध डोडाचूरा बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

ट्रक में टाट की बोरिया पाई गई. इन बोरियों पर कपास की खल भरी हुई मिली. इन बोरियों के नीचे काले-सफेद 187 कट्टों में 36 क्विटंल 56 किलो 200 ग्राम अवैध अफिम डोडाचूरा पाया गया. जिसे जब्त कर अवैध अफीम डोडा का परिवहन करने वाले ट्रक चालक मुकेश पुत्र सुरेश गर्ग को गिरफ्तार किया गया. आरोपी से डोडाचूरा खरीद-फरोख्त करने वालों के सम्बन्ध में अनुसंधान चल रहा है. कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ पुलिस निरीक्षक विरेन्द्र सिंह, एएसआई सुन्दरपाल, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल सूर्यभान सिंह, दयाराम, जीवन लाल व महावीर सिंह शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details