हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में अफीम की अवैध खेती, नर्सरी से 725 पौधे बरामद, आरोपी मालिक और माली गिरफ्तार

Opium Farming in Chandigarh:चंडीगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक प्राइवेट नर्सरी में छापेमारी कर अफीम की अवैध खेती का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने नर्सरी से भारी मात्रा में अफीम के पौधे और लाल फूल तथा डोडे बरामद किए हैं. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Opium Farming in Chandigarh
Opium Farming in Chandigarh

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 19, 2024, 4:34 PM IST

Opium Farming in Chandigarh

चंडीगढ़:चंडीगढ़ पुलिस ने अफीम की खेती करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चंडीगढ़ क्राइम सेल ने सूचना मिलने के बाद जांच शुरू की तो प्राइवेट नर्सरी में अफीम की खेती का खुलासा किया. डीएसपी दिलशेर चंदेल ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान 725 अफीम के पौधे बरामद किए हैं. पकड़ी गई अफीम के पौधे का भार 20 किलो 570 ग्राम के करीब बताया जा रहा है. यह खेती आईटी पार्क थाना क्षेत्र के अंदर पड़ने वाले किशनगढ़ गांव के पास बनी एक नर्सरी में की जा रही थी.

अफीम की अवैध खेती: डीएसपी दिलेशर सिंह चंदेल ने बताया कि चंडीगढ़ में अफीम की अवैध खेती करने का पहला मामला सामने आया है. इससे पहले ऐसा कोई भी केस दर्ज नहीं है. शास्त्रीनगर एरिया में एक नर्सरी पर एएसआई राहुल पुलिस टीम के साथ पहुंचे. जहां उन्हें मौके पर अफीम के पौधे बरामद हुए. जिसके बाद जांच में साक्ष्य जुटाते हुए ASI ने डीएसपी को मौके पर बुलाया. तो मौके पर पहुंचकर सभी तथ्यों को जांचने के बाद दोनों (नर्सरी मालिक समीर कालिया और नर्सरी माली सियाराम) के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

रिमांड पर नर्सरी मालिक और माली: मामले की जांच आगे जारी है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि अफीम की खेती के अलावा नर्सरी मालिक की बीज की दुकान है. आरोपी सियाराम करीब 5 सालों से अफीम की खेती कर रहा था. अफी की खेती किस वजह से की जा रही थी और किसको सप्लाई की जाती थी. फिलहाल ये जांच का विषय है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस गहनता से पूछताछ करेगी.

आपको बता दें कि अफीम की खेती बिना सरकार की अनुमति लिए और लाइसेंस के बिना नहीं की जा सकती. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थारा 18 सी और एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में झुग्गियों में लगी भीषण आग, 30 से अधिक झुग्गी जलकर राख

ये भी पढ़ें:लड़की को ऑनलाइन बहन बनाया, इंग्लैंड से फर्जी पार्सल भेज ठग लिए 3 लाख से ज्यादा, 2 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details