चंडीगढ़:चंडीगढ़ पुलिस ने अफीम की खेती करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चंडीगढ़ क्राइम सेल ने सूचना मिलने के बाद जांच शुरू की तो प्राइवेट नर्सरी में अफीम की खेती का खुलासा किया. डीएसपी दिलशेर चंदेल ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान 725 अफीम के पौधे बरामद किए हैं. पकड़ी गई अफीम के पौधे का भार 20 किलो 570 ग्राम के करीब बताया जा रहा है. यह खेती आईटी पार्क थाना क्षेत्र के अंदर पड़ने वाले किशनगढ़ गांव के पास बनी एक नर्सरी में की जा रही थी.
अफीम की अवैध खेती: डीएसपी दिलेशर सिंह चंदेल ने बताया कि चंडीगढ़ में अफीम की अवैध खेती करने का पहला मामला सामने आया है. इससे पहले ऐसा कोई भी केस दर्ज नहीं है. शास्त्रीनगर एरिया में एक नर्सरी पर एएसआई राहुल पुलिस टीम के साथ पहुंचे. जहां उन्हें मौके पर अफीम के पौधे बरामद हुए. जिसके बाद जांच में साक्ष्य जुटाते हुए ASI ने डीएसपी को मौके पर बुलाया. तो मौके पर पहुंचकर सभी तथ्यों को जांचने के बाद दोनों (नर्सरी मालिक समीर कालिया और नर्सरी माली सियाराम) के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
रिमांड पर नर्सरी मालिक और माली: मामले की जांच आगे जारी है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि अफीम की खेती के अलावा नर्सरी मालिक की बीज की दुकान है. आरोपी सियाराम करीब 5 सालों से अफीम की खेती कर रहा था. अफी की खेती किस वजह से की जा रही थी और किसको सप्लाई की जाती थी. फिलहाल ये जांच का विषय है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस गहनता से पूछताछ करेगी.