हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम के लग्जरी फार्म हाउस में चल रहा था कैसीनो, करोड़ों का जुआ खेलते 9 युवतियां सहित 40 गिरफ्तार - ILLEGAL CASINO BUSTED IN GURUGRAM

गुरुग्राम के लग्जरी फार्म हाउस अवैध तरीके से कैसीनो चल रहा था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 9 युवतियां सहित 40 को गिरफ्तार किया.

illegal casino busted in Gurugram
गुरुग्राम फार्म हाउस में कैसीनो (Concept Image)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 8, 2024, 2:13 PM IST

गुरुग्राम:गुरुग्राम के एक लग्जरी फार्म हाउस में चल रहे अवैध कैसीनो में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 9 युवतियां सहित 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि कैसीनो सरगना फरार हो गया. सभी दिल्ली और यूपी के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी कसीनों चलाकर करोड़ों रुपए का जुआ खेल रहे थे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

किराए के फार्म हाउस में खेला जा रहा था जुआ: पुलिस की मानें तो गुरुग्राम सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच प्रभारी एसआई मोहित को सूचना मिली कि कादरपुर गांव के मेपल फॉर्म में अवैध कैसीनो चलाकर जुआ खिलाया जा रहा था. पुलिस ने शुक्रवार रात छापेमारी की. टीम ने छापेमारी के दौरान 3 मुख्य आरोपियों के साथ कुल 40 को लोगों को हिरासत में लिया. ये सभी फार्म हाउस किराए पर लेकर कैसीनो चला रहे थे. यहां जुआ खेलने महिला-पुरुष लग्जरी कार से आते थे. वे पहले काउंटर पर पैसा जमा करने के बाद टोकन खरीदते थे.

कैसीनो का मुख्य सरगना फरार:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कैसीनो संचालक की ओर से ग्राहकों से मोटी रकम ली जाती थी. ग्राहकों के मनोरंजन के लिए युवतियों को भी रखा गया था. ये युवतियां ताश बांटने के साथ ही ग्राहकों के सामने डांस किया करती थी. कैसीनो संचालकों का एक वाटसएप ग्रुप बना हुआ था. इसी ग्रुप पर सभी सदस्यों को समय और लोकेशन भेजी जाती थी. छापेमारी के दौरान कैसीनो का मुख्य सरगना फरार हो गया. पुलिस ने मौके से दो कैसीनो टेबल, 3180 टोकन और 6 पैकेट भी बरामद किया हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:हिसार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने होटल में की छापेमारी, होटल मालिक निकला मास्टरमाइंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details