गुरुग्राम:गुरुग्राम के एक लग्जरी फार्म हाउस में चल रहे अवैध कैसीनो में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 9 युवतियां सहित 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि कैसीनो सरगना फरार हो गया. सभी दिल्ली और यूपी के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी कसीनों चलाकर करोड़ों रुपए का जुआ खेल रहे थे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
किराए के फार्म हाउस में खेला जा रहा था जुआ: पुलिस की मानें तो गुरुग्राम सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच प्रभारी एसआई मोहित को सूचना मिली कि कादरपुर गांव के मेपल फॉर्म में अवैध कैसीनो चलाकर जुआ खिलाया जा रहा था. पुलिस ने शुक्रवार रात छापेमारी की. टीम ने छापेमारी के दौरान 3 मुख्य आरोपियों के साथ कुल 40 को लोगों को हिरासत में लिया. ये सभी फार्म हाउस किराए पर लेकर कैसीनो चला रहे थे. यहां जुआ खेलने महिला-पुरुष लग्जरी कार से आते थे. वे पहले काउंटर पर पैसा जमा करने के बाद टोकन खरीदते थे.