छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में अवैध हथियार के कारोबार का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार - Bemetara Crime News - BEMETARA CRIME NEWS

बेमेतरा पुलिस को अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. जिले में अवैध रूप से पिस्टल की खरीदी-बिक्री करने वाले दो आरोपियों को बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, बुलेट्स, कार और बाइक जब्त किया गया है.

ILLEGAL ARMS TRADE IN BEMETARA
बेमेतरा में अवैध हथियार तस्करी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 6, 2024, 7:59 AM IST

बेमेतरा : जिले में अवैध रूप से पिस्टल की खरीदी-बिक्री करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपियों ने लूट की झूठी घटना बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की. आरोपियो के पास से 70 हजार नगद, 2 पिस्टल, 6 राउंड के 2 मैग्जीन, 1 कार, 2 बाइक और 03 मोबाईल फोन जब्त किए हैं. बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है.

कट्टा ट्रायल करने के दौरान हुआ घायल : एसडीओपी मनोज कुमार तिर्की ने बताया, "3 जून को पुलिस को खबर मिली कि कंतेली के पास अज्ञात आरोपियों ने एक व्यक्ति के पैर में गोली मारी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू किया. लेकिन पुलिस को यह बात हजम नहीं हो रही थी कि तीन लोगों ने मिलकर एक बाइक सवार को गोली मारी और पैसे भी नहीं लूटे. दूसरी बात यह भी थी कि गोली पैर पर ही क्यों मारी."

"पुलिस ने पहले नाकेबंदी की और गोली लगने वाले घायल से कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में उसने बताया कि वह बेमेतरा के दिनेश चंद्र शर्मा के पास कट्टा सप्लाई करने आया था. इसी दरमियान ट्रायल के दौरान उन्होंने दो फायर हवा में किया और तीसरी फायर धोखे से उनके पैर में ही लग गई. घटना को छुपाने के लिए तस्लीम चौधरी ने पुलिस को लूट किस्सा सुनाया था. जिसके बाद यह खुलासा हुआ है." - मनोज कुमार तिर्की, एसडीओपी, बेमेतरा

पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार : बेमेतरा पुलिस ने अजय कुमार कश्यप (21) निवासी बड़ौत, जिला बागपत (यूपी), जो उप जेल बेमेतरा के सामने रहता है और दूसरा आरोपी दिनेश चंद्र शर्मा (41) निवासी वार्ड नं. 16 मुक्तीधाम के सामने नयापारा बेमेतरा को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है. घायल आरोपी तस्लीम चौधरी का जिला अस्पताल बेमेतरा में ईलाज जारी है. वहीं एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम रवाना की गई है.

दुर्ग सीमेंट प्लांट एचओडी मर्डर केस में पुलिस को सफलता, सीमेंट फैक्ट्री का कर्मचारी निकला आरोपी - Durg cement plant HOD Murder case
बलौदाबाजार हत्याकांड में बड़ा खुलासा, कांग्रेस पार्षद ने पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - Balodabazar Murder case
फोन क्यों नहीं उठाया बोला और मार दिया चाकू !

ABOUT THE AUTHOR

...view details