दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार - Illegal Weapons Factory Exposed - ILLEGAL WEAPONS FACTORY EXPOSED

ग्रेटर नोएडा में थाना ईकोटेक वन पुलिस और स्वाट टीम ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए पंखियाँ गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 19, 2024, 6:01 PM IST

अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

नई दिल्ली/नोएडा: थाना ईकोटेक वन और स्वाट टीम ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री यमुना पुश्ता के पास टैक्स जोन वन प्लॉट नंबर 9 की निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में चल रही थी.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना ईकोटेक 1 और स्वाट टीम ने संयुक्त प्रयास से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पंखियां गिरोह के सक्रिय सदस्य है. आरोपितों की पहचान थाना दादरी निवासी जुबेर और मशील के रूप में हुई है

एडीसीपी ने बताया की पंखियाँ गिरोह के ये सदस्य घरों में चोरी व डकैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं. आरोपियों के साथियों द्वारा वर्ष 2002 में थाना बीटा दो के अंतर्गत मर्चेंट नेवी के चीफ इंजीनियर के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. अभी कुछ दिन पूर्व थाना बीटा दो पुलिस की आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए थे. यह सभी आरोपी एक ऑटो में सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे, तभी पुलिस की मुठभेड़ हुई थी.

एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जिनका लंबा आपराधिक इतिहास है. दोनों आरोपियों में से जुबेर पर गौतम बुद्ध नगर के अलग-अलग थानों में 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि, मशील पर जिले में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

भारी मात्रा में अवैध तमंचे बरामद:पुलिस ने मौके से पांच तमंचे 12 बोर, 14 तमंचे 315 बोर, दो पोनिया 12 बोर, 3 अधबने तमंचे, नाल तमंचे बनाने की, 12 कारतूस 315, वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर मशीन, लोहे के गटर के टुकड़े, स्प्रिंग, बिट, ड्रिल मशीन, 112 छोटे-बड़े पेंचकस, 26 लोहे की छड़, रेगमार, 14 ब्लड छड़ी और सुंभी सहित वेल्डिंग रोड, कटर ब्लेड, हथौड़ी व प्लास सहित अन्य हथियार बनाने का सामान बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details