कानपुर : आईआईटी कानपुर में छात्रा से यौन शोषण का मामला चर्चा में है. 2 दिनों पहले कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों से छात्रा ने पुलिस सुरक्षा मांगी थी. इस मामले में बुधवार को छात्रा की मांग पूरी कर दी गई. छात्रा के छात्रावास से लेकर कार्यस्थल तक हर समय पुलिसकर्मी साथ में रहेंगे. वहीं, मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने छात्रा के लैपटॉप, डेस्कटॉप को भी कब्जे में लिया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि अब कई और राज खुल सकते हैं.
कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों का कहना है कि छात्रा के साथ सुरक्षाकर्मी हमेशा मौजूद रहेंगे. छात्रा से कहा गया है कि अगर वह कैम्पस से बाहर जाती है तो उसे पुलिस के अफसरों को सूचना देनी होगी.
छात्रा का कहना है कि उसके लैपटॉप और डेस्कटॉप से पुलिसकर्मियों को वह सारे साक्ष्य मिल सकते हैं, जो उसके और आरोपी एसीपी मोहसिन खान के बीच संवाद और गतिविधियों से जुड़े रहे हैं. छात्रा ने कई दिनों पहले एसआईटी टीम के सदस्यों को बताया था कि उसने कई महंगे उपहार आरोपी एसीपी मोहसिन को दिए थे. इसके अलावा आरोपी एसीपी की पीएचडी फीस भी छात्रा ने जमा की थी. शोध संबंधी कार्यों में भी मदद दी थी. इन सबका रिकार्ड लैपटॉप में सुरक्षित है.