उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आईआईटी कानपुर ने जीता स्टेम इम्पैक्ट पुरस्कार, दृष्टिहीनों के लिए विकसित की हैप्टिक स्मार्ट वॉच

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 6:35 PM IST

कानपुर आईआईटी (IIT Kanpur) ने अपनी प्रभावशाली प्रौद्योगिकी हस्तांतरण गतिविधियों के लिए तीसरी बार एसटीईएम (STEM) इम्पैक्ट पुरस्कार 2024 हासिल किया है. आईआईटी कानपुर की टीम ने दृष्टिहीनों के लिए हैप्टिक स्मार्ट वॉच विकसित की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर : अपने अग्रणी प्रौद्योगिकी नवाचारों के लिए प्रसिद्ध भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर को बेंगलुरु में आयोजित वार्षिक एसटीईएम समिट सम्मेलन 2024 के दौरान प्रभावशाली प्रौद्योगिकी हस्तांतरण गतिविधियों में संलग्न होने के लिए प्रतिष्ठित एसटीईएम इम्पैक्ट अवार्ड्स 2024 से सम्मानित किया गया है. एसटीईएम (सोसाइटी फॉर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट) एक गैर-लाभकारी संगठन है जो प्रौद्योगिकी हस्तांतरण प्रक्रियाओं और जीवन विज्ञान, सामग्री विज्ञान, आईटी, इंजीनियरिंग, कानून और अन्य में प्रौद्योगिकी प्रबंधन पेशेवरों के व्यावसायिक विकास के लिए एक सुविधाजनक वातावरण प्रदान करता है.

स्टेम पुरस्कार के साथ आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट.

आईआईटी कानपुर को दृष्टिहीनों और दृष्टिबाधितों के लिए हैप्टिक स्मार्ट वॉच के आविष्कार के प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के साथ उत्पन्न सामाजिक-आर्थिक प्रभाव की मान्यता में लगातार तीसरी बार यह पुरस्कार दिया गया है. आईआईटी कानपुर की ओर से प्रोफेसर अंकुश शर्मा, प्रोफेसर प्रभारी, स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर, आईआईटी कानपुर और प्रोफेसर सिद्धार्थ पांडा, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग और नेशनल सेंटर ऑफ फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स, (एनसीफ्लेक्सई), आईआईटी कानपुर के समन्वयक ने संयुक्त रूप से एसोसिएशन ऑफ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर प्रोफेशनल के अध्यक्ष श्री एल्विन वोंग से पुरस्कार प्राप्त किया.

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. एस गणेश ने बताया कि नवाचार और उत्कृष्टता के एक गतिशील केंद्र के रूप में आईआईटी कानपुर हमारे समाज की मांगों को पूरा करने वाले व्यापक समाधान विकसित करने के लिए समर्पित है. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार संस्थान में अनुसंधान और विकास के विस्तारित परिदृश्य पर जोर देता है. हम लगातार तीसरी बार यह मान्यता प्राप्त करके गौरवान्वित हैं. मैं प्रोफेसर सिद्धार्थ पांडा और उनकी टीम को दृष्टिहीनों और दृष्टिबाधितों के लिए हैप्टिक स्मार्ट वॉच' के क्रांतिकारी विकास में शामिल होने के लिए बधाई देता हूं.

2022 में बनी हैप्टिक स्मार्ट वॉच :हैप्टिक स्मार्ट वॉच को वर्ष 2022 में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग और एनसीफ्लेक्सई के समन्वयक, प्रोफेसर सिद्धार्थ पांडा और और आईआईटी कानपुर में फ्लेक्सबल इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए एक अनुसंधान एवं विकास केंद्र-एनसीफ्लेक्सई से विश्वराज श्रीवास्तव द्वारा विकसित किया गया था. यह आविष्कार एक प्रभावी स्मार्ट पहनने योग्य उपकरण है. जिसमें एक स्पर्श-संवेदनशील स्पर्श इंटरफेस है जो कंपन का उपयोग करके जानकारी प्रदर्शित करता है. यह इसे बाजार में उपलब्ध ऑडियो-आधारित आउटपुट डिवाइस की तुलना में निजी उपयोग के लिए अधिक उपयुक्त बनाता है. इस तकनीक को बड़े पैमाने पर विनिर्माण और बिक्री के लिए एम्ब्रेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को लाइसेंस दिया गया है. इस आविष्कार को एटीएफ (असिस्टिव टेक्नोलॉजी फाउंडेशन) अवार्ड्स 2023 में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स अवार्ड द्वारा प्रतिष्ठित बेस्ट असिस्टेड टेक्नोलॉजी इनिशिएटिव्स से भी सम्मानित किया गया था. आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अंकुश शर्मा ने कहा कि वर्ष 2023 में रिकॉर्ड तोड़ 122 आईपीआर दाखिल करने के अपने प्रयास के साथ ही नेत्रहीन और दृष्टिबाधित लोगों के लिए हैप्टिक स्मार्ट वॉच का विकास आईपी और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण टीम के लिए एक विशेष उपलब्धि है.

यह भी पढ़ें : कार्बन मुक्त कैंपस बनाने के लिए आईआईटी कानपुर का छावनी परिषद के साथ करार, पढ़िए डिटेल

यह भी पढ़ें : आईआईटी कानपुर ने विकसित की देश की पहली हाइपरवेलोसिटी एक्सपेंशन टनल सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details