जोधपुर.आईआईटी जोधपुर के शोध कर्ताओं ने कपड़ा फैक्ट्रियों से निकलने वाले दूषित केमिकल युक्त पानी को साफ करने के लिए नई तकनीक इजाद की है. यह तकनीक एनवायरमेंट फ्रेंडली अल्ट्रावायलेट किरणों पर आधारित है, जिससे कपड़ा फैक्ट्री से निकलने वाले पानी जिसमें मौजूद एजरो डाई जैसे खतरनाक पदार्थ जो पानी जहरीला बनाते हैं, उसका भी निस्तारण होगा.
आईआईटी के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ. रामप्रकाश की अगुवाई में रिसर्चर किरण अहलावत और रामअवतार जांगरा की ओर से विकसित तकनीक 222 नैनोमीटर वाली अल्ट्रा वॉयलेट किरणों को विकसित कर बनाई हैं, जो 254 नैनोमीटर आधारित परंपरागत पराबैंगनी किरणों की तुलना में ज्यादा असरदार है. यह रिसर्च हाल ही में नेचर साइंटिफिक रिपोर्ट में प्रकाशित हुई है. यह तकनीक पर्यावरण के अनुकूल है खतरनाक रसायनों से बचाती है और उत्प्रेरक की आवश्यकता को समाप्त करती है. वैश्विक कपड़ा उद्योग के लिए एक समाधान प्रदान करेगी. शोधकर्ताओं का मानना है कि यह सफलता न केवल कपड़ा उद्योग इसके अलावा अन्य अपशिष्ट जल प्रबंधन के लिए भी फायदेमंद होगी.