भरतपुर:बॉलीवुड की जगमगाहट और राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत का अनोखा संगम बुधवार को भरतपुर में देखने को मिला. यहां घना (केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान) और लोहागढ़ दुर्ग की भव्यता के बीच आईफा अवार्ड 2025 की शूटिंग हुई. अभिनेता अपारशक्ति खुराना समेत आईफा की टीम ने यहां खास एपिसोड शूट किया, जिससे इन ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहरों को ग्लोबल पहचान मिलेगी. घना की हरियाली और लोहागढ़ के मजबूत किले की पृष्ठभूमि में फिल्मी कैमरों की चमक से पर्यटन को नई उड़ान का रास्ता खुलेगा.
भरतपुर में आईफा शूटिंग: आईफा अवार्ड से जुड़े एक विशेष एपिसोड की शूटिंग के लिए बॉलीवुड की टीम भरतपुर पहुंची. यहां लोहागढ़ दुर्ग और केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (घना) को शूटिंग लोकेशन के रूप में चुना गया. इस दौरान फिल्म अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने अपनी उपस्थिति से माहौल को और भी रोमांचक बना दिया.
पढ़ें:पर्यटन विभाग ने सिनेमा प्रेमियों के लिए शुरू की अनोखी प्रतियोगिता, 'पोज लाइक ए स्टार' के जरिए मिलेगा IIFA 2025 का टिकट - IIFA AWARD 2025
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में शूटिंग की अनुमति को लेकर घना के निदेशक मानस सिंह ने जानकारी दी कि 25-30 लोगों की टीम ने यहां जामुन का बाग, सांपनमोरी, केवलादेव महादेव मंदिर और टावर वॉच जैसी जगहों पर शूटिंग की. आईफा टीम ने यहां 3-4 घंटे तक शूटिंग की, जिससे राजस्थान की प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहरों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलेगी.
पढ़ें:जयपुर में लगेगा सितारों का मेला, आईफा अवार्ड्स की मनाई जाएगी 25वीं सालगिरह - IIFA 2025
आईफा 2025 में बॉलीवुड के सितारों की चमक: आईफा अवार्ड 2025 में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां हिस्सा लेंगी. इस दौरान कार्तिक आर्यन, करण जौहर, करीना कपूर और अपारशक्ति खुराना जैसी हस्तियां मंच की शान बढ़ाएंगी. इस कार्यक्रम के जरिए न सिर्फ राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहरों को ग्लोबल पहचान मिलेगी, बल्कि पर्यटन और फिल्म उद्योग को भी जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा. राजस्थान हमेशा से ही अपनी ऐतिहासिक इमारतों, भव्य महलों और समृद्ध विरासत के लिए मशहूर रहा है. अब आईफा अवार्ड 2025 के जरिए यह राज्य एक बार फिर बॉलीवुड और इंटरनेशनल फिल्म इंडस्ट्री के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बनने की ओर अग्रसर है. जयपुर में होने वाले इस भव्य आयोजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.