शिमला:हिमाचल की राजधानी शिमला में एक महिला गार्ड की ईमानदारी की कहानी सबकी जुबान पर है. आईजीएमसी शिमला में हर दिन सैकड़ों को लोग अपना इलाज करवाने आते हैं. इस दौरान कई लोगों का सामान और पर्स चोरी होने की खबर आपने बहुत सुनी होगी, लेकिन इस बार किसी चोरी की वजह से नहीं, बल्कि महिला गार्ड की ईमानदारी की वजह से आईजीएमसी शिमला खबरों में है.
बता दें कि सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला में इलाज करवाने आई बुजुर्ग महिला का पैसों से भरा पर्स लौटाकर एक महिला सिक्योरिटी गार्ड ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. दरअसल, ठियोग उपमंडल के माहौरी गांव की रहने वाली 72 साल की बुजुर्ग महिला मस्ती देवी इलाज करवाने के लिए आईजीएमसी आई थी. इस दौरान उनका पर्स कहीं गुम हो गया. पर्स न पाकर महिला काफी परेशान हुई. बाद में सुरक्षाकर्मियों सहित लोगों ने पर्स की खोजबीन की. इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड पूजा भारती को यह पर्स सीढ़ियों के पास मिला. जिसके बाद पूजा ने लाउडस्पीकर से अनाउंस करके ये पर्स बुजुर्ग महिला को वापस किया. गौर रहे कि जहां कुछ महिला सिक्योरिटी गार्ड लोगों के साथ बदसलूकी करती हैं. वहीं, सिक्योरिटी में तैनात पूजा भारती ने ईमानदारी का परिचय दिया है.