दुर्ग:सायबर ठगी का शिकार होने वाले लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. सायबर ठग फर्जी नंबरों के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. लोगों के ठगने के लिए वो झूठी जानकारी गूगल पर डाल देते हैं. लोगों को जब किसी कस्टमर केयर का नंबर नहीं मिलता तो वो गूगल की मदद लेता है. जैसे ही शख्स गूगल पर मौजूद ठगों के द्वारा डाले गए फर्जी नंबरों पर फोन करता है उसे ठगने की कोशिश शुरु हो जाती है.
गूगल की मदद से ठगों पर लगेगी लगाम:दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने कुछ दिनों पहले गूगल के नोडल अधिकारी को पत्र लिखा था. पत्र के जरिए आईजी ने कहा था कि गूगल कस्टमर केयर वाले नंबरों की जांच करे. कई ठग फर्जी नंबरों को गूगल पर डालकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. गूगल के नोडल अधिकारी ने जानकारी मिलते ही इसपर कार्रवाई शुरु कर दी. गूगल पर डाले गए कस्टमर केयर वाले नंबरों की जांच की जा रही है. गूगल में बाकायदा जवाब में जानकारी भेजी है कि सभी मौजूद नंबरों को वेरीफाई किया जा रहा है.