राजनांदगांव: राजनांदगांव की सीमा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से लगती है. यहां नक्सल गतिविधि का दौर बीच बीच में देखने को मिलता रहा है. महाराष्ट्र का गोंदिया नक्सल प्रभावित जिला है और एमपी का बालाघाट भी नक्सल गतिविधि का क्षेत्र रहा है. इस वजह से राजनांदगांव काफी अहम जिला है. गोंदिया में लगातार नक्सल ऑपरेशन चल रहा है. छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. इसकी वजह से नक्सलियों का मूवमेंट चेंज हो सकता है. इस लिहाज से राजनांदगांव की सीमा जो महाराष्ट्र और एमपी से लगती है. वहां पर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और एमपी की पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन चल रहा है. हमारे जिले में नक्सलियों का अर्बन नेटवर्क टूटा है.
आईजी दीपक झा ने ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन की पुष्टि की: आईजी दीपक झा ने नक्सल ऑपरेशन की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जो महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ तीनों जिले हमारे राजनांदगांव रेंज के बॉर्डर में लगे हुए हैं. उसको देखते हुए हर 3 महीने में तीनों राज्यों के जो पुलिस अधिकारी हैं वह मीटिंग करते हैं. इस बार महाराष्ट्र के गोंदिया, गढ़चिरौली और एमपी के पुलिस अधिकारी जुटे. इन अधिकारियों की मीटिंग हुई. तीनों राज्यों के कॉर्डिनेशन से यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है.