उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में IFC चलाएगा वाटर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट, सीएम योगी से मिलकर आईएफसी के ग्लोबल एमडी ने निवेश की जताई इच्छा - IFC run water treatment project UP

प्रदेश के बुनियादी ढांचे और कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन उत्सुक, एमडी ने सीएम से मुलाकात कर निवेश का दिया भरोसा.

ETV Bharat
IFC के ग्लोबल एमडी मख्तार डियोप ने की सीएम योगी से मुलाकात (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 10:50 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने का लगातार प्रयास चल रहा है. इसको और गति देने के लिए इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) के ग्लोबल एमडी मख्तार डियोप ने शनिवार को सीएम योगी से मिलकर प्रदेश के बुनियादी ढांचे और कृषि तकनीक में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की.

मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश में सहयोग को लेकर कई संभावनाओं पर बातचीत हुई. आईएफसी की ओर से पीपीपी मोड के जरिए प्रदेश के बुनियादी ढांचे और कृषि तकनीक के क्षेत्र में सहयोग को लेकर उत्सुकता जाहिर की गई. बैठक में आईएफसी की ओर से राज्य में नमामि गंगे की तर्ज पर एक वाटर ट्रीटमेंट प्रोग्राम डेवलप किए जाने पर भी चर्चा की गई, जो वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट पर केंद्रित होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आईएफसी को सहयोग के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया.

मख्तार डियोप ने सीएम योगी की ओर से प्रदेश को ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य का समर्थन करते हुए इसमें अपनी भागीदारी के प्रति उत्सुकता जाहिर की. इसके लिए विशेष रूप से बुनियादी ढांचे में निवेश और सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) और कृषि तकनीक के माध्यम से फोकस किए जाने की आवश्यकता जताई गई.

आईएफसी पिछले कई सालों से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं में सहयोग कर रहा है. भारत के पहले और सबसे बड़े बिजली क्षेत्र इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट इंडीग्रिड में आईएफसी ने 200 मिलियन डॉलर का निवेश किया है, जिसकी मदद से भारत के ट्रांसमिशन सेक्टर का आधुनिकीकरण हो रहा है. वहीं, आईएफसी पीपीपी परियोजनाओं के सलाहकार के रूप में भी सक्रिय है.

IFC ने उत्तर प्रदेश में कृषि तकनीक (एग टेक) के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाओं में योगदान दिया है. इसके तहत आईएफसी की भारत कृषि तकनीकी सलाहकार परियोजना (आईएएपी) 30,000 से अधिक किसानों को लाभ पहुंचा रही है. यह परियोजना कृषि निगरानी, बाजारों तक पहुंच, फसल विविधीकरण और महिला उद्यमी नेतृत्व वाले सूक्ष्म प्रसंस्करण क्लस्टर जैसी पहल के जरिए किसानों को सशक्त बना रही है.

आईएफसी ने उत्तर प्रदेश के जल निगम और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के साथ मिलकर पीपीपी के तहत गंगा नदी के पुनरुद्धार के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) परियोजनाओं में निवेश किया है. 2017 में शुरू की गई यह परियोजना मथुरा और वाराणसी में एसटीपी के निर्माण, वित्तपोषण, संचालन और रखरखाव में निजी क्षेत्र को शामिल करती है.

यह भी पढ़ें:योगी सरकार का तोहफा; 25 जिलों में खुलेंगे नये राजकीय नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कोर्स में बढ़ेंगी सीटें - Government Nursing Colleges

ABOUT THE AUTHOR

...view details