नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव प्रचार के तहत नई दिल्ली संसदीय सीट मोती नगर में रविवार शाम सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को रोड शो किया. इस दौरान केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे. रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा कि अगर आप लोग 25 मई को आम आदमी पार्टी को चुनते हैं, तो दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा.
दरअसल, केजरीवाल ने नई दिल्ली लोकसभा से आप उम्मीदवार सोमनाथ भारती के समर्थन में मोती नगर में रोड शो किया. मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे 20 दिनों के बाद वापस जेल जाना होगा. अगर आप झाड़ू (आप का चुनाव चिह्न) चुनते हैं, तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा." उन्होंने कहा, "बीजेपी ने मुझे जेल भेजा क्योंकि दिल्ली वालों के लिए काम किया. भाजपा नहीं चाहती कि दिल्ली के लोगों का काम हो.
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि 400 सीट दे दो. ये लोग क्या करेंगे 400 सीटों का? असल में इनका मक़सद देश से आरक्षण, संविधान और चुनाव ख़त्म करना है. ये लोग भारत में रुस और उत्तर कोरिया की तरह तानाशाही लाना चाहते हैं. जहां केवल एक ही व्यक्ति तानाशाही चलाता है.
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि तिहाड़ जेल के अंदर उनके इंसुलिन 15 दिनों के लिए रोक दिए गए. उन्होंने आरोप लगाया, ''अगर वह वापस जेल गए, तो भाजपा आपका काम बंद कर देगी, बिजली मुफ्त बंद कर देगी, स्कूलों की हालत खराब कर देगी और अस्पतालों तथा मोहल्ला क्लीनिकों को बंद कर देगी. उन्होंने लोगों से भारती के लिए वोट करने को भी कहा, क्योंकि वह विषम समय में भी जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे. दिल्ली की सभी सात सीटों पर 25 मई को मतदान होगा. बता दें, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक जून तक अंतरिम जमानत पर हैं. उन्हें दो जून को आत्मसमर्पण करना होगा.