नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम की तरफ से जिले में कुत्तों के पंजीकरण को लेकर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिसके लिए विभाग अधिक से अधिक संख्या में कुत्तों के रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण के लिए जन जागरूकता अभियान भी चला रहा है. जिसके लिए सामाजिक संस्थाएं, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और एओए पदाधिकारी भी निगम का सहयोग कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के शहरों में पालतू कुत्तों द्वारा आम लोगों पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं. जिसको लेकर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर वासियों से पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन पर विशेष बल दिया जा रहा है. निगम के विभाग द्वारा अजनारा इंटीग्रेटेड सोसाइटी में कुत्ते मालिक से पंजीकरण न होने की स्थिति में दस हजार का जुर्माना वसूल किया गया है.
ये भी पढ़ें: Dogs Attack के बाद गाजियाबाद में तेजी से बढ़ा कुत्तों का रजिस्ट्रेशन