नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों के दौरान सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के कई कर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस बात से नाराज दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने एक निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई पुलिसकर्मी रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाता है तो उस थाने के SHO को तुरंत प्रभाव से निलंबित या लाइन हाजिर किया जाएगा साथ ही जिले के डीसीपी पर भी कार्रवाई होगी.
दरअसल सीबीआई ने 3 दिन पहले साउथ ईस्ट जिले के सरिता विहार थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. वहीं शुक्रवार को द्वारका जिले के सेक्टर 23 थाने में तैनात एएसआई को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने गिरफ्तार किया. पीसीआर कॉल होने पर गए एक मामले में ASI अनिल ने 40 हजार की रिश्वत मांगी थी.
ये भी पढ़ें: देश की सबसे स्मॉर्ट मानी जाने वाली दिल्ली पुलिस के बजट में कटौती, जानिए इस बार कितना मिला फंड