दिल्ली

delhi

पुलिसकर्मी रिश्वत लेता पकड़ा गया तो थाने के SHO व डीसीपी पर होगी कार्रवाई, पुलिस कमिश्नर ने दिया संदेश - Action to be taken on SHO DCP

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 28, 2024, 7:30 PM IST

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार की रात एक मौखिक आदेश जारी किया. उन्होंने सभी जिले के डीसीपी को यह निर्देश दिया कि अगर किसी थाने का पुलिसकर्मी रिश्वत लेता पकड़ा गया तो SHO को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर या फिर निलंबित कर दिया जाएगा.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस (Etv Bharat)

नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों के दौरान सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के कई कर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस बात से नाराज दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने एक निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई पुलिसकर्मी रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाता है तो उस थाने के SHO को तुरंत प्रभाव से निलंबित या लाइन हाजिर किया जाएगा साथ ही जिले के डीसीपी पर भी कार्रवाई होगी.

दरअसल सीबीआई ने 3 दिन पहले साउथ ईस्ट जिले के सरिता विहार थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. वहीं शुक्रवार को द्वारका जिले के सेक्टर 23 थाने में तैनात एएसआई को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने गिरफ्तार किया. पीसीआर कॉल होने पर गए एक मामले में ASI अनिल ने 40 हजार की रिश्वत मांगी थी.

ये भी पढ़ें: देश की सबसे स्‍मॉर्ट मानी जाने वाली द‍िल्‍ली पुल‍िस के बजट में कटौती, जान‍िए इस बार क‍ितना म‍िला फंड

पिछले कुछ दिनों के दौरान लगातार हुई ऐसी घटनाओं से दिल्ली पुलिस कमिश्नर नाराज हैं. ऐसी घटनाओं से दिल्ली पुलिस के साख गिर रही है. इसी बात से नाराज दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार रात सभी विशेष पुलिस आयुक्तों खासकर हर जोन के स्पेशल कमिश्नर को यह मौखिक संदेश दिया है. विशेष पुलिस आयुक्तों को ये संदेश दिया कि SHO से लेकर डीसीपी को इस बात से अवगत करा दें कि ऐसी स्थिति में डीसीपी पर भी कार्रवाई होगी.

द्वारका सेक्टर 23 थाने के एएसआई द्वारा रिश्वत मांगे जाने मामले में थाने के इंस्पेक्टर संदीप मलिक को लाईन हाजिर कर दिया गया था. शनिवार सुबह मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर ऑफिस में दिल्ली के अलग-अलग जिले से 85 इंस्पेक्टरों के तबादले की अर्जियां खारिज कर दी गईं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, IPS एचएस धालीवाल को अंडमान, तो शालिनी सिंह को पांडिचेरी का DGP बनाया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details