श्रीगंगानगर. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 की तरह अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल का टिकट कटाया था. 2023 की दिल तोड़ देने वाली हार को कौन भूल सकता है, जब भारत को भारत की ही धरती पर ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी, लेकिन इस बार भी फिर से ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत के करोड़ों दिलों को तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को 79 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही भारत के छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया और चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेले गए अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के रिकॉर्ड छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया और चौथी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 254 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया महज 174 के स्कोर पर ढेर हो गई और 79 रन से विश्व विजेता बनने से चूक गई.