उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में CM योगी की तबादला एक्सप्रेस; 6 और IAS इधर उधर किए गए, PCS अफसरों के ट्रांसफर की भी सूची तैयार - UP IAS Transfer - UP IAS TRANSFER

आने वाले दिनों में एसडीएम स्तर के PCS अधिकारियों की एक लंबी सूची आएगी. यह सूची फाइनल की जा चुकी है. इस पर अंतिम मोहर लगने के बाद जारी कर दिया जाएगा. एसडीएम की सूची आने के बाद जिलों की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव आ जाएंगे.

Etv Bharat
यूपी में 6 और IAS का तबादला (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 5:51 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 6:23 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में IAS अधिकारियों को इधर से उधर किए जाने का सिलसिला जारी है. नए मुख्य सचिव की ज्वाइनिंग के बाद यह सिलसिला और तेज हो गया है. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर 6 आईएएस अधिकारी नए जिलों में विभिन्न पदों पर तैनात किए गए हैं.

नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के सूत्रों ने बताया कि एसडीएम स्तर के अधिकारियों का बदलाव करके सरकार एक बड़ा संदेश देगी. लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी की जिस तरह से पराजय हुई है, उसमें कहीं न कहीं राजस्व और जमीन कब्जा के मामलों की सुनवाई न होना भी एक कारण है. यह बदलाव अगले 48 घंटे में हो जाएगा. फिलहाल आईएएस अधिकारियों की एक छोटी सूची जारी की गई है.

ये अधिकारी हुए इधर से उधर

  • IAS नरेंद्र सिंह अपर आयुक्त प्रशासन परिवहन लखनऊ से अपर आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ बने.
  • IAS धर्मेंद्र सिंह एडीएम वित्त एवं राजस्व लखनऊ से अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं यूपी लखनऊ.
  • IAS चित्रलेखा सिंह विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से अपर आयुक्त प्रशासन परिवहन लखनऊ.
  • अजीत कुमार विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बनाए गए.
  • अमरनाथ उपाध्याय सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद लखनऊ को विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बनाया गया.
  • अर्पित उपाध्याय प्रतीक्षारत को मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली बनाया गया.

जलदी ही PCS अधिकारियों के होंगे तबादले, सूची तैयार:आने वाले दिनों में एसडीएम स्तर के PCS अधिकारियों की एक लंबी सूची आएगी. यह सूची फाइनल की जा चुकी है. इस पर अंतिम मोहर लगने के बाद जारी कर दिया जाएगा. एसडीएम की सूची आने के बाद जिलों की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव आ जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःअब UP Roadways में तबादला; चारबाग डिपो के ARM प्रशांत दीक्षित मुरादाबाद ट्रांसफर, जितेंद्र प्रसाद को नया चार्ज

Last Updated : Jul 2, 2024, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details