लखनऊ :उत्तर प्रदेश खेल विभाग में सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई अब दुनिया के नंबर वन पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं. पैरा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सुहास एलवाई ने रेटिंग को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ईश्वर और प्रशंसकों का आभार जताया है. पेरिस में अगले महीने खेले जाने वाले पैरा ओलंपिक खेलों से पहले सुहास के खाते में जुड़ी यह सफलता उनको इस बार स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रेरित करेगी.
हाल ही में भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने ग्लासगो, स्कॉटलैंड में चार देशों के पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय स्तर 1 में 14 पदक जीते थे. प्रतियोगिता 19 से 23 जून तक आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के सचिव खेल एवं युवा कल्याण सुहास एलवाई ने अपने वर्ग की स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया था. ओलंपिक में कास्य पदक और एशियाड में स्वर्ण पदक विजेता सुहास एलवाई अगले महीने आयोजित किए जाने वाले पेरिस ओलंपिक की तैयारी में लगे हुए हैं. जहां वे भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. उनसे स्वर्ण पदक की उम्मीद की जा रही है.