रायबरेलीः नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं. दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को राहुल गांधी भुएमऊ सांसद आवास पर लोगों से मुलाकात की. राहुल गांधी से अलग-अलग संगठनों के लोगों ने मुलाकात की. कोई अनुसूचित जाति से संबंधित था तो कोई पिछड़ा वर्ग से तो कोई शिक्षा से संबंधित आए थे. अल्पसंख्यक लोग भी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. स्कूल के बच्चे भी राहुल गांधी से मिलने पहुंचे और उन्होंने अपनी बात रखी. राहुल गांधी ने स्कूली बच्चों से बातचीत की.
राहुल गांधी जब अपने भुएमऊ आवास से जिले के दौरे पर निकल रहे थे तो उनसे कई ऐसे लोग भी मुलाकात की. जिसमें से एक बुजुर्ग भी थे. किसी ने अपने बच्ची की शादी के लिए तो किसी ने और काम के लिए राहुल गांधी से गेट के बाहर मुलाकात की. राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी को रुकवाया और लोगों की सुनी. राहुल गांधी ने लोगों से कहा कि डरना नहीं हम आपके साथ. हर समय खड़े हैं. क्योंकि जब हम आपकी लड़ाई लड़ रहे हैं तो फिर डर किस बात का. राहुल गांधी ने कहा कि हम हर समय तैयार हैं. कोई भी बड़ा मामला है तो उसको संसद में भी उठाने की कोशिश करेंगे.
ह्यूमन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर आसफ खान ने बताया कि राहुल गांधी को एनुअल फंक्शन के लिए निमंत्रण देने आए थे. व्यस्तता के कारण यह नहीं हो पाया. लेकिन उन्होंने हमारे स्कूल के बच्चों के साथ मुलाकात की और डिसिप्लिन का मंत्र दिया. इसके साथ कहा कि कैसे डिसिप्लिन आदमी सक्सेस को प्राप्त कर सकता है. छात्र मोहम्मद अनीस खान ने बताया कि राहुल गांधी ने हमसे पूछा कि डिसिप्लिन कैप्टन क्या होता है. इस पर उसने बताया कि डिसिप्लिन कप्तान का मतलब स्कूल में डिसिप्लिन रखना. राहुल गांधी ने कहा कि डिसिप्लिन का मतलब यह भी होता है कि डिसिप्लिन में जो रहता है वह सक्सेस के करीब होता है. हमने हाउस की एक फ्रेम भी उन्हें गिफ्ट की. हमने उन्हें कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी के लिए भी बोला.
वीरा गोविंदपुर गांव में मूर्ति का किया लोकार्पण
इसके बाद डलमऊ क्षेत्र के वीरा गोविंदपुर गांव पहुंचे, जहां पर लोगों ने उनका स्वागत किया. गोविंदपुर गांव में लगी अमर शहीद वीर पासी की प्रतिमा पर राहुल गांधी ने माल्यार्पण करके लोकार्पण किया. वहीं, बगल में बनी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किये और माला पहनाई. इसके साथ ही शहीद वीरा पासी सामाजिक सेवा संस्थान के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज पासी ने राहुल गांधी को एक मांग पत्र सौंपा. इस पर राहुल गांधी उनसे पूछा कि मूर्ति को बनाने में कितना खर्च आया है. अंबेडकर जी की मूर्ति छोटी क्यों है. इस पर समिति के लोगों ने कहा कि बजट के हिसाब से बना दिया, बाकी आप मदद करें. समिति के लोगों ने राहुल गांधी से कहा कि मूर्ति के चारों तरफ बाउंड्री वॉल बनवा दीजिए और एक गेट अमर शहीद वीर पासी जी के नाम से बनवाएं. राहुल गांधी का काफिला इसके बाद लालगंज के मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में पहुंचा. जहां पर उन्होंने रेल कोच फैक्ट्री के अधिकारियों के साथ मुलाकात की.
राहुल गांधी ने मॉडर्न रेल कोच के अधिकारियों के साथ की बैठक
राहुल गांधी और अमेठी सांसद केएल शर्मा ने आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली का दौरा किया. इसके साथ ही कोच फैक्ट्री के संबंध में आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा तथा उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ऑयर एन तिवारी ने बताया कि बैठक के दौरान आरेडिका प्रशासन के द्वारा फैक्ट्री में उत्पादित होने वाले विभिन्न कोचों जैसे स्लीपर, एसी3 इकोनॉमिक, हमसफर, अन्त्योदय, एसी पेन्ट्रीकार, नॉन एसी चेयरकार, तेजस, राजधानी, भारत गौरव, मोजाम्बिक, वन्देभारत आदि के निर्माण के सभी चरणों के बारे में जानकारी प्रदान की. इस वर्ष कोच का उत्पादन आमजन के उपयोग में होने वाले सामान्य तथा स्लीपर श्रेणी के कोचों पर फोक्स किया गया है, जो वर्ष के कुल उत्पादन का लगभग 90 प्रतिशत है, कोचों के उत्पादन के साथ-साथ आरेडिका के अन्य कार्याें जैसे- पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, हरित ऊर्जा, कर्मचारियों की सुविधाओं एवं रेल कोच के विकास संबंधी कई मुददों पर चर्चा हुई. राहुल गांधी ने भारतीय रेल को भारत का आधारभूत ढांचा और स्वदेशी तकनीक, स्वदेशी उत्पादन, कोच निर्माण में कार्य करने वाले रेलवे तथा संविदा कर्मचारियों की जानकारी ली.
राहुल गांधी ने में कहा कि रेलवे लोगों की मूलभूत आवश्यकता है. रेलवे में क्रांतिकारी बदलाव हुआ है. आरेडिका कोच के निर्माण कार्य में योगदान दे रहा है, जबकि अधिकांश क्षेत्र में केवल ट्रेडिंग का कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य ट्रेडिंग की तुलना में कठिन कार्य है. क्योंकि इसमें डिजाइन, प्लानिंग, लॉजिस्टिक से जुडे सभी महत्वपूर्ण कार्य करने होते हैं. समयाभाव के कारण इस बार फैक्ट्री भ्रमण नही कर सके लेकिन शीघ्र ही फैक्ट्री का भ्रमण करेंगे.