देहरादूनःउत्तराखंड में आईएएस अधिकारी से दुर्व्यवहार प्रकरण पर सचिवालय संघ ने शुक्रवार को आधे दिन कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है. उधर दूसरी तरफ बॉबी पंवार पर कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ आईएएस एसोसिएशन ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा है. जबकि आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री धामी से भी मुलाकात की है.
शुक्रवार को उत्तराखंड सचिवालय में आधा दिन काम नहीं होगा. प्रदेश में आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के साथ हुए दुर्व्यवहार प्रकरण पर उत्तराखंड सचिवालय संघ ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार का फैसला लिया है. इस दौरान सचिवालय कर्मी कार्य से विरत रहेंगे. उत्तराखंड सचिवालय संघ ने आम सभा करते हुए सचिवालय में आधे दिन तक कार्य नहीं करने का फैसला लिया है. इसके अलावा भविष्य में बॉबी पंवार पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में पूर्ण कार्य बहिष्कार करने तक की भी चेतावनी दी है.
मुख्य सचिव से मिला आईएएस एसोसिएशन इसके अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ ने भी मुख्य सचिव से मिलकर इस मामले में अपना ज्ञापन सौंपते हुए बॉबी पंवार और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि इससे पहले ही संघ ने पत्र लिखकर इस पूरे घटनाक्रम की निंदा की थी लेकिन अब संघ ने मुख्य सचिव को भी संदर्भ में ज्ञापन सौंप दिया है. इसके अलावा आईएएस एसोसिएशन ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
सीएम ने गंभीरता से लिया: सीएम धामी ने भी एसोसिएशन को प्रभावी ढंग से नियमानुसार बिना किसी दबाव के कार्य करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा हम सभी को राज्य की जनता के लिए कार्य करना है. उन्होंने कहा आईएएस एसोसिएशन द्वारा रखी गई मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा.
मुख्य सचिव से मिलेगा पीसीएस एसोसिएशन:उधर पीसीएस एसोसिएशन ने भी इस मामले में एक जुटता दिखाते हुए घटनाक्रम की निंदा की है. शुक्रवार को पीसीएस एसोसिएशन भी मुख्य सचिव से मिलने जा रहा है. हालांकि, एसोसिएशन गुरुवार को ही मुख्य सचिव से मिलने वाला था. लेकिन मुख्य सचिव की व्यस्तता के चलते अब शुक्रवार को पीसीएस एसोसिएशन उनसे मिलेगा.