उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड कैडर के IAS अमित नेगी की PMO में एंट्री, दिल्ली में संभालेंगे अपर सचिव की जिम्मेदारी - IAS Amit Negi - IAS AMIT NEGI

IAS AMIT NEGI उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. IAS अधिकारी अमित सिंह नेगी फिलहाल केंद्र में ही प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं, जबकि अब उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के तौर पर जिम्मेदारी मिली है.

IAS AMIT NEGI
उत्तराखंड कैडर के IAS अमित नेगी (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 7, 2024, 2:49 PM IST

देहरादून: IAS अधिकारी अमित नेगी को प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है. अमित नेगी 1999 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उत्तराखंड में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं. उत्तराखंड में वह लंबे समय से वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी देख रहे थे और अब उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है.

पीएमओ में अपर सचिव के तौर पर नियुक्त हुए IAS अमित नेगी:हालही में IAS अधिकारी अमित नेगी का राज्य में प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोशन हुआ था. केंद्र में भी उनका ज्वाइंट सेक्रेटरी से अपर सचिव के तौर पर इंपैनल हुआ था. IAS अमित नेगी उत्तराखंड से केंद्र में व्यय विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी के तौर पर प्रतिनियुक्ति पर गए थे. अब उत्तराखंड कैडर के दो IAS अधिकारी केंद्र में पीएमओ के लिए अहम जिम्मेदारी संभालेंगे. इससे पहले आईएएस मंगेश घिल्डियाल भी डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पीएमओ में तैनात हैं.

बीते दिन जारी हुई थी चौदह अधिकारियों की सूची:दरअसल कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मंगलवार देर शाम को आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी से जुड़ा आदेश जारी किया था. जिसमें चौदह अधिकारियों को अपर सचिव स्तर पर नए कार्यभार दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details