बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी के झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, दो मवेशी समेत सब कुछ जलकर राख - fire in masaurhi - FIRE IN MASAURHI

Fire In Masaurhi: मसौढ़ी में अचानक आग लगने से झोपड़ी नुमा घर जलकर खाक हो गया. आगलगी में दो मवेशी के साथ घर में रखे कपड़े व खाने-पीने के सारे सामान जल गये, जिससे गरीब को काफी नुकसान हुआ है. अब वह सरकार से मदद की गुहार लगा रही है.

मसौढ़ी में आग
मसौढ़ी में आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 10:39 AM IST

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव में आगलगी में एक गरीब का आशियाना उजड़ गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कुछ पल में ही घर का सारा सामान जल गया. घर में रखे हुए कपड़े, राशन समेत दो मवेशी भी जल गए हैं. ऐसे में पिड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

झोपड़ी नुमा मकान में लगी आग: घटना को लेकर पीड़ित गजेंद्र मांझी ने बताया कि रात में वह बगल के कमरे में सोए हुए थे, अचानक आग लगने जैसा महसूस हुआ. जिसके बाद उठकर देखा तो देखा कि पूरी झोपड़ी जल रही थी. हो हल्ला किया, जिसके बाद गांव के लोग जुटे और पानी से आग बुझाने की काफी कोशिश की. लेकिन घर का सारा सामान जल गया. गांव के लोगों ने जैसे-तैसे कुछ कपड़े मुहैया कराए हैं. वहीं सरकार से गरीब परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

पीड़िता का बयान:घटना को लेकर पीड़िता पिंकी देवी ने बताया कि देर रात मेरे घर में अचानक आग लग गई. कैसे आग लगी, इसका पता नहीं चला है. हो-हल्ला करने पर गांव के कुछ लोग जुटे थे, लेकिन आग नहीं बुझा पाये. बताया कि घर में रखे बक्शे में कुछ नगदी रुपए भी थे, वह भी जल गए हैं. उनके पास ना रहने का ठिकाना बचा है और ना ही खाने-पहनने का. उन्हें इस बात की चिंता सताने लगी है कि आखिर अब वे किधर जाएंगे.

"दो बकरी जल गए, इसके अलावा सभी कपड़े, राशन और कुछ नगदी पैसे भी बक्शा में रखे हुए थे, वह जलकर खाक हो गए हैं. अब हमारे पास कुछ भी नहीं बचा है. दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं."-पिंकी देवी, पीड़िता

ये भी पढ़ें:भोजपुर में होली स्पेशल ट्रेन की बोगी में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान - Train Caught Fire In Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details