बुलंदशहर:बेटे को हाईस्कूल का पेपर दिलाने आई महिला और उसके प्रेमी को पति ने गोली मार दी. सिर में गोली लगने से महिला की मौत हो गई, जबकि उसका प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया. महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जबकि प्रेमी का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. मामला स्याना के खानपुर थाना क्षेत्र के खिदरपुर गांव का है. मृतका की पहचान सावित्री और प्रेमी की पहचान सरजीत के रूप में हुई है.
5 साल से रह रही थी अलग: पुलिस ने बताया, जांच में पता चला है कि 20 साल पहले सावित्री की शादी नरेश चौधरी से हुई थी. कुछ साल बाद सावित्री को औरंगाबाद के गंगहारी गांव के रहने वाले सरजीत से प्रेम हो गया. सावित्री 5 साल पहले अपने बेटे को लेकर सरजीत के साथ रहने लगी.
भाई के साथ आया पति, मार दी गोली: सोमवार सुबह सावित्री अपने बेटे को लेकर प्रेमी के साथ खानपुर के सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पेपर दिलवाने आई थी. तभी महिला का पूर्व पति बाइक से अपने भाई के साथ आया और गोली चला दी. गोली चलने की आवाज सुन मौके पर अफरा-तफरी मच गई.