मेरठ :शादी के सिर्फ दो माह ही बीते थे कि कुछ ऐसा हो गया कि पति के पैरों तले जमीन खिसक गई. नई जिंदगी की शुरुआत पर ही ग्रहण लग गया. बीमार पड़ने पर पत्नी को लेकर पति एक से दूसरे डॉक्टर के पास दौड़ता रहा. टेस्ट पर टेस्ट, आखिर जब बीमारी पता चली तो पति सन्न रह गया. पत्नी HIV पॉजिटिव निकली. इसके बाद पति ने पत्नी के साथ रहने से इंकार कर दिया. जिसके बाद आरोप है कि पति को जान से मारने की धमकी दी गई. कोई रास्ता न निकलते देख पति अब पुलिस के पास पहंच गया है. दरअसल, पति-पत्नी दोनों की यह दूसरी शादी है और दोनों के ही पहले से कुल 5 बच्चे हैं. इस प्रकरण से बच्चों की परवरिश को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं. दूसरी ओर जानलेवा बीमारी से ग्रसित पत्नी के सामने भी देखभाल का संकट खड़ा हो गया है.
बीते साल 11 दिसम्बर 2024 को बड़ी धूमधाम से दोनों का निकाह हुआ था. दोनों परिवारों में खुशी का माहौल था, लेकिन इसके बाद अचानक से हालात बदल गए. पति ने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी निकाह के पहले ही दिन से बीमार थी. बुखार समेत और कई समस्याएं पत्नी को रहती थीं. शादी के बाद पत्नी के इलाज के लिए कई डॉक्टरों के पास गया, लेकिन उसे कोई आराम नहीं मिल रहा था. फिर, एक निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर ने पत्नी के लिए कुछ चेकअप लिखे. जब जांच रिपोर्ट आई तो पत्नी एचआईवी पॉजिटिव निकली. इतना ही नहीं, ये संक्रमण की थर्ड स्टेज है. इसके बाद उसने पत्नी के घरवालों से संपर्क किया और उन्हें इसकी जानकारी दी. आरोप है कि पत्नी के घरवालों ने उसके साथ गालीगलौज की. पति का कहना है कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसके साथ ऐसा होगा, क्योंकि वह तो पहले से ही हालात का मारा था.
बता दें कि पति-पत्नी, दोनों की ही यह दूसरी शादी है. पति को पहली पत्नी से तीन बच्चे हैं, जबकि पत्नी को भी पहले पति से दो बच्चे हैं. दोनों के ही पहले पति-पत्नी की मौत हो चुकी है. जिसके बाद दो माह पूर्व किसी मध्यस्त के माध्यम से शादी के बंधन में बंधे थे. पति का कहना है कि उसने मेडिकल कॉलेज में अपनी और पत्नी की जांच कराई. यहां भी उसकी पत्नी की रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव और उसकी निगेटिव आई.