बरेली : जिले के बरादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत क्या दर्ज कराई कि पति ने मुकदमा वापस करने का दबाब बनाने के लिए पत्नी के अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर दिए और मना करने पर पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर दी. फिलहाल महिला की शिकायत पर पति पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पांच लाख रुपये मांगी रंगदारी : बरेली के बरादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का विवाह जुलाई 2021 में हिन्दू रीति रिवाज से नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ हुआ था. महिला ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा. जिसके बाद वर्ष 2023 में महिला ने अपने पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला बरेली के बरादरी थाने में दर्ज कराया था. महिला का आरोप है कि रंजिश मान कर पति ने एडिट कर अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी दी. महिला का आरोप है कि मुकदमा वापस करने का दबाब बनाने के लिए पति ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो उसके भाइयों के व्हाट्सएप पर भेज दिए. साथ ही सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा, जिसके बाद महिला ने फिर से मामले की शिकायत पुलिस से की.
पति के खिलाफ दर्ज हुआ एक और मुकदमा :महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर पति पर गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 504, 506 और 67 के तहत के मुकदमा दर्ज किया गया है.