उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने को पति ने वायरल किए अश्लील वीडियो व फोटो, मांगी पांच लाख की रंगदारी - दहेज उत्पीड़न

बरेली में पत्नी ने दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर पति के खिलाफ (Bareilly News) दहेज एक्ट की रिपोर्ट दर्ज करा दी. इससे बौखलाए पति ने पत्नी की अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर दी. जिसके बाद पीड़िता ने एक और रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 8:50 AM IST

बरेली : जिले के बरादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत क्या दर्ज कराई कि पति ने मुकदमा वापस करने का दबाब बनाने के लिए पत्नी के अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर दिए और मना करने पर पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर दी. फिलहाल महिला की शिकायत पर पति पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

पांच लाख रुपये मांगी रंगदारी : बरेली के बरादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का विवाह जुलाई 2021 में हिन्दू रीति रिवाज से नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ हुआ था. महिला ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा. जिसके बाद वर्ष 2023 में महिला ने अपने पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला बरेली के बरादरी थाने में दर्ज कराया था. महिला का आरोप है कि रंजिश मान कर पति ने एडिट कर अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी दी. महिला का आरोप है कि मुकदमा वापस करने का दबाब बनाने के लिए पति ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो उसके भाइयों के व्हाट्सएप पर भेज दिए. साथ ही सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा, जिसके बाद महिला ने फिर से मामले की शिकायत पुलिस से की.

पति के खिलाफ दर्ज हुआ एक और मुकदमा :महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर पति पर गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 504, 506 और 67 के तहत के मुकदमा दर्ज किया गया है.

दहेज उत्पीड़न का मुकदमा हुआ था दर्ज : वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी थर्ड अनीता चौहान ने बताया कि महिला की शिकायत पर वर्ष 2023 में उसके पति और ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद महिला ने अब एक और मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में मकान मालिक के बेटे ने की किरायेदार की बेटी से अश्लील हरकत, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में बुजुर्ग को अश्लील वीडियो कॉल कर किया गया ब्लैकमेल, पुलिस ने जांच की शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details