बिलासपुर में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मारा, होली की रात हुआ था विवाद - Husband Killed Wife - HUSBAND KILLED WIFE
बिलासपुर में होली त्यौहार के दिन महिला की की गई है. पुलिस को शक है कि मृतिका के पति ने ही अपनी पत्नी पर टंगिया से वार कर हत्या की है, क्योंकि वह फरार है. फिलहाल, पुलिस सही आरोपी की तलाश के लिए जांच पड़ताल कर रही है. यह घटना बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा का है.
बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र के भारत चौक चिंगराजपारा में होली की रात एक महिला की टांगिया से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलते ही सरकंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इस घटना की की जांच और गायब पति की पतासाजी में पुलिस जुटी है.
खून से लथपथ मिली महिला की लाश: जानकारी के मुताबिक, भारत चौक चिंगराजपारा में श्वेता साहू नाम की महिला अपने पति मुकेश साहू के साथ रहती थी. होली के अगली सुबह वह खून से लथपथ मकान में पड़ी मिली. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव की जांच पड़ताल शुरू की.
डीएसपी रौशन आहूजा ने बताया, सरकंडा थाना क्षेत्र में महिला की लाश मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो महिला के सर पर चोट था. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी है. शव को पीएम के लिए भेज दिया है और महिला के पति की तलाश कर रही है. जांच के बाद ही आरोपी और हत्या के कारणों की जानकारी मिल पाएगी." - रौशन आहूजा, डीएसपी, बिलासपुर
फरार पति पर हत्या करने का शक: सरकंडा थाना पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो मौके पर मृतिका का पति नहीं था. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही वह गायब है. इसलिए पुलिस को शक है कि उसी ने अपनी पत्नि की हत्या की होगी. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि देर रात उसके पति मुकेश साहू और उसकी पत्नी श्वेता के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया था. हालांकि, हत्या किसने की? यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.