उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन में पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पति ने खोया आपा, दोनों को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट - JALAUN NEWS

Murder In Jalaun: पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया, की जा रही है पूछताछ.

जालौन में हत्या.
जालौन में हत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 1:53 PM IST

जालौन:सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिकरी गांव में पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ देख कुल्हाड़ी से दोनों की हत्या कर दी. गुरुवार देर रात पति घर लौटा था, इस दौरान उसने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद पति ने आपा खो दिया और कुल्हाड़ी से दोनों पर हमला कर दिया. इस हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

जालौन में हत्या. (Video Credit; ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक टिकरी गांव का कुंवर सिंह (40) काम के सिलसिले में गुजरात में रहता था. इसी दौरान उसकी पत्नी आरती (32) के संबंध टिकावली गांव के छविनाथ उर्फ छक्की से बन गए. घटना वाली रात कुंवर अचानक घर पहुंचा तो पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में एक साथ देखा. इस पर कुंवर ने आपा खो दिया. उसने पास में पड़ी कुल्हाड़ी से हमला करके दोनों को मौत के घाट उतार दिया.

इस घटन के बाद गांव में सनसनी मच गई. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र बाजपेई ने बताया टिकरी गांव में पति ने आपत्तिजनक हालत में पत्नी और उसके प्रेमी को देखकर धारदार हथियार से दोनों को मार दिया है. आरोपी को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें : जालौन में सरकारी पैकिंग में बेची जा रही नकली खाद, रेड के बाद सेंटर सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details