जालौन:सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिकरी गांव में पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ देख कुल्हाड़ी से दोनों की हत्या कर दी. गुरुवार देर रात पति घर लौटा था, इस दौरान उसने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद पति ने आपा खो दिया और कुल्हाड़ी से दोनों पर हमला कर दिया. इस हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक टिकरी गांव का कुंवर सिंह (40) काम के सिलसिले में गुजरात में रहता था. इसी दौरान उसकी पत्नी आरती (32) के संबंध टिकावली गांव के छविनाथ उर्फ छक्की से बन गए. घटना वाली रात कुंवर अचानक घर पहुंचा तो पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में एक साथ देखा. इस पर कुंवर ने आपा खो दिया. उसने पास में पड़ी कुल्हाड़ी से हमला करके दोनों को मौत के घाट उतार दिया.