ललितपुर:जिले मेंमंगलवार देर शाम ललितपुर के नेहरू नगर में शादी में शामिल होने आए युवक पर पूर्व में प्रेमिका रही युवती के पति ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे युवक की मौत हो गई. वहीं, घटना को अंजाम देने वाला हत्यारोपी मौके से फरार हो गया. ज्ञात हो थाना पाली अंतर्गत ग्राम दूधई निवासी शैलेंद्र सिंह (22) पुत्र रामसिंह अपनी बुआ की लड़की कमलेश राजा की पुत्री महक राजा की शादी में शामिल होने के लिए मंगलवार की शाम 4 बजे शहर के मोहल्ला नेहरू नगर आया था.
यहां पर पूर्व में प्रेमिका रही युवती का पति अपने परिजनों संग आया था.प्रेमिका के पति और परिजनों को देखकर शैलेंद्र की चाची शिवानी राजा, बहन कशिश राजा ने उसे घर जाने को कहा दिया. जिस पर शैलेंद्र शादी वाले घर से वापस जाने लगा. अभी वह रास्ते में पहुंचा ही था, कि शादी वाले घर के रिश्तेदार उसे रास्ते से बाइक पर बैठाकर शादी वाले घर वापस ले गए. यहां शैलेंद्र शादी वाले घर के बाहर रखी कुर्सी पर बैठा हुआ था. इसी दौरान पीछे से आरोपी आया और उसने शैलेंद्र के साथ मारपीट करते हुए गले पर चाकू से वार कर दिया.जिससे शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल होकर मारणासन्न अवस्था में वहीं जमीन पर गिर गया.
इसे भी पढ़े-शादी का झांसा देकर हड़पे रुपये, वापस मांगने पर कर दी हत्या, शर्ट के स्टीकर से खुला राज - Murder In Barabanki
हमला करने के बाद आरोपी मौके से भाग गया. इधर शैलेंद्र पर चाकू से हमला होने की जानकारी जैसे ही शादी वाले घर में मौजूद उसकी चाची शिवानी राजा और बहन कशिश को हुई तो वह तत्काल बाहर निकलीं. यहां शैलेंद्र रक्त रंजित अवस्था में पड़ा था. शादी में आए अन्य रिश्तेदारों की मदद से शैलेंद्र को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके शरीर का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
नेहरू नगर में शादी वाले घर में आए युवक की चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार देने से हड़कंप मच गया. साथ में शादी वाले घर में मौजूद रिश्तेदार अपने-अपने घर को चले गए. सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. मृतक तीन भाई-दो बहन में सबसे छोटा था और ट्रक चालक था.
पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने बातया, कि संजय जो कि हत्या का आरोपी है. उस की पत्नी मृतक की पूर्व प्रेमिका रही है. इससे संजय मृतक शैलेन्द्र से दुश्मनी रखता था. एक शादी में दोनों का आमना सामना हो गया.संजय ने शैलेन्द्र की चाकू से हत्या कर दी. मामले की जांच की जा रही है. हत्यारोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़े-साली से प्रेम संबंध में साला बन रहा था रोड़ा, जीजा ने उतार दिया मौत के घाट - Murder In Bareilly