छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्नी बना रही थी धर्मांतरण का दबाव, पति ने कर ली आत्महत्या - WIFE WANTED TO CONVERT HER HUSBAND

मौत से पहले शौहर ने अपने वाट्सएप स्टेट पर बीवी का कच्चा चिठ्ठा खोला.

WIFE WANTED TO CONVERT HER HUSBAND
पत्नी बना रही थी धर्मांतरण का दबाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 7, 2024, 6:22 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 7:18 PM IST

धमतरी: पोटियाडीह गांव में पति ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले पति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेटस पर आत्महत्या की वजह लिखी. अपने स्टेटस पर मृतक ने लिखा कि वो अपनी पत्नी से परेशान है. उसकी पत्नी उसपर धर्मांतरण का दबाव बनाती है. पत्नी के परिवार वाले भी इसमें शामिल हैं. रात के वक्त अक्सर उसकी पत्नी उसे धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बनाती है और धार्मिक बातें बोलकर परेशान करती है. अर्जुनी पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है.

पत्नी बना रही थी धर्मांतरण का दबाव: मृतक पति ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले दोनों झूठे हैं. उसकी शादी झूठ बोलकर कराई गई. पत्नी आठवीं पास है जबकि उसे 12वीं पास बताया गया. युवक की आत्महत्या की खबर जैसे ही आस पास के लोगों को मिली मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. अर्जुनी पुलिस ने हालात की गंभीरता को देखते हुए मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है. मृतक का नाम लिनेश साहू है. मृतक सिलाई का काम करता था.

पति ने कर ली आत्महत्या (ETV Bharat)

पोटियाडीह में आत्महत्या की खबर मिली है. जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. :नेहा पवार, डीएसपी, धमतरी

मरने से पहले लिखा: सोशल मीडिया पर लिखे सुसाइड नोट में मृतक ने कई गंभीर आरोप भी पत्नी पर लगाए हैं. मृतक ने लिखा है कि ससुराल पक्ष के सभी लोग धर्म परिवर्तन का लगातार दबाव बना रहे हैं. बीवी पर आरोप लगाते हुए मृतक ने लिखा है कि वो अक्सर पैसों की मांग किया करती है. उसके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करती. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया है. हिरासत में पत्नी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

जशपुर में धर्मांतरण विवाद, बीजेपी की जांच टीम ने किया दौरा
दंतेवाड़ा के श्यामगिरी में दो पक्षों के बीच विवाद, पुलिस ने संभाला मोर्चा
डीलिस्टिंग क्या है? आखिर इसे लेकर छत्तीसगढ़ में क्यों मचा है बवाल, जानिए - Demand Of Delisting
बस्तर में डेड बॉडी को दफन होने के लिए करना पड़ा पांच दिनों का इंतजार, कैसे मिला न्याय - Controversy over conversion
Last Updated : Dec 7, 2024, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details