हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घरेलू कलह में व्यक्ति ने पत्नी और बेटे का गला काटा, फिर करने लगा सुसाइड, तीनों अस्पताल में भर्ती - HUSBAND CUTS THROAT OF WIFE AND SON

घरेलू कलह से परेशान एक शख्स ने अपनी ही पत्नी और बच्चे की हत्या करने का प्रयास किया. खुद भी सुसाइड करने की कोशिश की.

HUSBAND CUTS THROAT OF WIFE AND SON
घरेलू कलह में व्यक्ति ने पत्नी और बेटे का गला काटा (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 15, 2024, 4:33 PM IST

Updated : Oct 15, 2024, 8:08 PM IST

रेवाड़ी: कोसली कस्बे के गांव श्यामनगर में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपने ही बेटे और पत्नी का गला रेत दिया. इसके बाद युवक ने खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया. वारदात का कारण घरेलू कलह माना जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही कोसली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के चलते बाद में तीनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

डिप्रेशन में था आरोपी पति

जानकारी के अनुसार कोसली कस्बे के श्यामनगर गांव का रहने वाला दिनेश (38) डिप्रेशन में था. उसने घरेलू कलह के चलते पहले अपनी पत्नी सरोज का गला काटा. उसके बाद अपने 16 वर्षीय बेटे लक्ष्य का गला रेत दिया. पति और बेटे का गला काटने के बाद दिनेश ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. तीनों को गंभीर हालत में पहले कोसली के अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

घरेलू कलह में व्यक्ति ने पत्नी और बेटे का गला काटा (ETV Bharat)

पहले पत्नी का गला काटा फिर बेटे का

मामले की सूचना दिनेश के भाई इंद्रजीत ने पुलिस को दी. इंद्रजीत ने बताया कि उसके भाई ने अपनी पत्नी और बेटे का गला रेत दिया और इसके साथ ही अपना गला भी काट लिया. खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए कोसली के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया. जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया.

कारण की जांच हो रही है- एसएचओ

कोसली एसएचओ मुकेश चंद ने बताया की उन्हें घटना के बारे में उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि गांव श्यामनगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटे का गला काटकर खुद भी सुसाइड करने का प्रयास किया है. सूचना के बाद हम मौके पर पहुंचे और वहां जाकर देखा तो उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. पुलिस मामल की जांच कर रही है कि व्यक्ति ने ऐसा कदम क्यों उठाया. उनकी हालत ठीक होने पर ही असली कारण का पता चल पायेगा.

ये भी पढ़ें- हिसार में घर पर संदिग्ध अवस्था में मिला महिला डॉक्टर का शव, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, केस दर्ज

ये भी पढ़ें- ब्लाइंड मर्डर मामले में भांजे के बाद अब मामी भी गिरफ्तार, प्रेम-प्रसंग में की थी पति की हत्या

Last Updated : Oct 15, 2024, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details