बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दूसरी' के चक्कर में पहली पत्नी की जान लेने की कोशिश, सिर और गर्दन पर घोंपा चाकू

बेतिया में चाकूबाजी में महिला घायल हो गयी. घटना को अंजाम देने वाला उसका पति ही है. कारण जान हैरान हो जाएंगे.

Husband Attacked His Wife In Bettiah
चाकूबाजी में घायल महिला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2024, 7:13 AM IST

बेतियाःजब पति पत्नी के बीच तीसरा कोई और जाए तो घर में कलह होना लाजमी है. ऐसा ही मामला बिहार के बेतिया जिले में देखने को मिला. सनकी पति ने अपनी पहली पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया है. महिला के सिर और गर्दन पर चाकू से वार किया गया है. गंभीर स्थिति में उसका इलाज चल रहा है.

पुरैनिया गांव का मामलाः जिले के नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव का मामला है. अपने बच्चों से मिलने ससुराल जा रही महिला पर पति ने चाकू से हमला कर दिया. इस मामले में महिला संध्या कुमारी ने शिकारपुर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उसने पुरैनिया गांव निवासी अपने पति अजय मिश्रा समेत दो लोगों को आरोपी बनाया है.

पति ने कर ली दूसरी शादीः महिला के अनुसार उसकी शादी पुरैनिया गांव निवासी अजय मिश्रा से हुई है, तीन बच्चे हैं. उसके पति कुछ साल पहले दूसरी महिला से शादी कर ली. विरोध करने पर संध्या के दो बच्चों को छिनकर उसे घर से निकाल दिया गया. घर से निकलने के बाद वह अपने एक बच्चे के साथ मायके चनपटिया में रहने लगी. यह मामला कोर्ट में लंबित चल रहा है.

पति ने पत्नी पर किया हमलाःघटना सोमवार की बतायी जा रही है. शाम के समय महिला अपने दो बच्चों से मिलने के लिए ससुराल जा रही थी. जैसे ही महिला के पति को पता चला उसकी पत्नी ससुराल आ रही है. तो पति अजय मिश्रा और उसके साथ परशुराम मिश्रा पहुंच गए. दोनों महिला के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की. इसी दौरान पति चाकू निकाल कर महिला के ऊपर जानलेवा हमला किया और चाकू मारकर घायल कर दिया.

छानबीन में जुटी पुलिसः इस क्रम में चाकू महिला के सिर और गर्दन पर लगी है. वह गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर गई. घायल महिला के रोने पर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे. जिसे देखकर दोनों आरोपी वहां से भाग खड़े हुए. सूचना पर पहुंची पुलिस की 112 टीम ने महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया. शिकारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

"महिला का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है. मामले में आवेदन मिला है. जांच पड़ताल की जा रही है. बहुत जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा."- अवनीश कुमार, शिकारपुर थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंःबेतिया में इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार निलंबित, SP ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छोड़ने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details