बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हत्या या आत्महत्या..! गया में कुएं से मिली पति-पत्नी की लाश, 3 महीने पहले ही हुई थी शादी - Dead bodies found in Gaya - DEAD BODIES FOUND IN GAYA

Husband Wife Dead Bodies in Gaya : गया में पति-पत्नी का शव कुएं से बरामद किया गया है. तीन महीने पहले ही इनकी शादी हुई थी. शव होने की सूचना मिलते ही आमस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

पति-पत्नी की लाश मिली
पति-पत्नी की लाश मिली (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2024, 11:08 PM IST

गया : बिहार केगया जिले के आमस थाना क्षेत्र के पथरा मठ गांव में कुएं से पति-पत्नी का शव मिला है. मृतकों की पहचान मिथलेश कुमार 20 वर्ष और इसकी 18 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में ही की गई है. कुछ महीने पहले ही इनकी शादी हुई थी. इसके बीच कुएं से शव मिला है. कुछ ग्रामीणों को आशंका है कि उनकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा. कुछ ग्रामीण इसे आत्महत्या भी बता रहे हैं.

गया में मिला पति-पत्नी का शव :जानकारी के अनुसार, कुछ ग्रामीण गांव में मौजूद कुएं से की ओर से गुजर रहे थे. इसी बीच कुएं में देखा तो शव नजर आया. तुरंत गांव में यह खबर फैली, तो लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. तुरंत इसकी सूचना आमस थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और फिर शव को कुएं से बाहर निकाला गया. पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

जांच करने पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

हत्या या आत्महत्या ? :वहीं इस मामले को लेकर तरह-तरह की बातों की चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि यह हत्या की घटना है, वहीं कुछ लोग इसे आत्महत्या भी मान रहे हैं. फिलहाल पति-पत्नी की मौत की गुत्थी पुलिस सुलझाने में जुट गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. इस घटना की जानकारी के बाद मृतकों के परिजनों के बीच चित्कार मच गया है और उनका रो -रोकर बुरा हाल हुआ है.

''पति-पत्नी का शव कुएं से बरामद किया गया है. मामले में छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कुछ कहा जा सकता है कि यह घटना कैसे हुई है. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.''- आलोक कुमार, थानाध्यक्ष, आमस

ये भी पढ़ें :-

Gaya News : पश्चिम बंगाल के व्यक्ति का गया में मिला शव, पेड़ पर फंदे से लटक रहा था

गया में अलग-अलग जगह से 2 शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details