गया : बिहार केगया जिले के आमस थाना क्षेत्र के पथरा मठ गांव में कुएं से पति-पत्नी का शव मिला है. मृतकों की पहचान मिथलेश कुमार 20 वर्ष और इसकी 18 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में ही की गई है. कुछ महीने पहले ही इनकी शादी हुई थी. इसके बीच कुएं से शव मिला है. कुछ ग्रामीणों को आशंका है कि उनकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा. कुछ ग्रामीण इसे आत्महत्या भी बता रहे हैं.
गया में मिला पति-पत्नी का शव :जानकारी के अनुसार, कुछ ग्रामीण गांव में मौजूद कुएं से की ओर से गुजर रहे थे. इसी बीच कुएं में देखा तो शव नजर आया. तुरंत गांव में यह खबर फैली, तो लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. तुरंत इसकी सूचना आमस थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और फिर शव को कुएं से बाहर निकाला गया. पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
हत्या या आत्महत्या ? :वहीं इस मामले को लेकर तरह-तरह की बातों की चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि यह हत्या की घटना है, वहीं कुछ लोग इसे आत्महत्या भी मान रहे हैं. फिलहाल पति-पत्नी की मौत की गुत्थी पुलिस सुलझाने में जुट गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. इस घटना की जानकारी के बाद मृतकों के परिजनों के बीच चित्कार मच गया है और उनका रो -रोकर बुरा हाल हुआ है.