कवर्धा: पंडरिया नगर पालिका के अध्यक्ष और पार्षद लोगों के साथ भूख हड़ताल पर रहे. पंडरिया नगर पालिका के गेट पर भूख हड़ताल पर बैठे पार्षदों का आरोप था कि विकास का काम नहीं होने दिया जा रहा है. नाराज पार्षदों ने थोड़ी देर के लिए गांधी चौक पर चक्का जाम भी किया. चक्का जाम होने से जाम के हालात बन गए. कवर्धा बिलासपुर मार्ग पर गाड़ियों का आना जाना थम गया. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पंडरिया तहसीलदार पहुंचे.
पंडरिया सीएमओ के खिलाफ भूख हड़ताल, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों का धरना - HUNGER STRIKE IN PANDARIA
अध्यक्ष और पार्षदों का आरोप है कि बीजेपी के दबाव में विकास का काम नहीं होने दिया जा रहा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 6, 2025, 10:21 PM IST
भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद और पालिका अध्यक्ष:सड़क पर धरना दे रहे पार्षदों को किसी तरह से तहसीलदार ने वहां से हटाया. तहसीलदार ने भरोसा दिलाया कि वो नगर पालिका दफ्तर में जाकर सीएमओ से मिलेंगे. उनकी मांगों पर सीएमओ से चर्चा भी करेंगे. वहां से पार्षद धरना खत्म कर वापस पंडरिया नगर पालिका के गेट पर पहुंचे. वहां भी नाराज पार्षदों और नगर पालिका अध्यक्ष ने धरना दिया. पार्षदों का कहना था कि विकास का काम नहीं होने दिया जा रहा है.
सीएमओ पर गंभीर आरोप: नगर पालिका के चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने सीएमओ पर कई गंभीर आरोप लगाए. पार्षदों का कहना था कि नगर में विकास के लिए स्वीकृत कायों के प्रारंभ नहीं होने से पार्षद का फंड लैप्स कर जाएगा. पार्षदों को बाद में पंडरिया नगर पालिका सीएमओ ने लिखित में आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर उचित चर्चा और कार्रवाई की जाएगी तब जाकर धरना रात के वक्त खत्म हुआ.