रांची: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में मजदूरों ने जदयू का दामन थाना है. इस दौरान मजदूरों को उनका हक दिलाने का वादा किया गया. झारखंड में जनता दल यूनाइटेड अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने के लिए समाज के हर वर्ग से जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए जनता दल यूनाइटेड ने रविवार को मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों मजदूरों ने भाग लिया. सम्मेलन में एसएफसी मोठिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष संतोष सोनी ने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की. उनके साथ सैकड़ों मजदूरों ने भी जदयू का दामन थामा.
मजदूर देश के निर्माता-खीरू महतो
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने संतोष सोनी समेत सभी मजदूरों को शॉल देकर सदस्यता दिलाई. सदस्यता ग्रहण करने के बाद सांसद खीरू महतो ने सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में मजदूर वर्ग सबसे बड़ा है. मजदूर ही देश के निर्माता हैं. उन्होंने मजदूरों के लिए काफी आंदोलन भी किया है. कोलियरी क्षेत्र के मजदूरों ने अपना हक पाने के लिए लंबा संघर्ष किया है. इसीलिए वह सदन में मजदूरों के हक की आवाज उठाने में हमेशा आगे रहते हैं.
राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने सम्मेलन में आए कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सदन में मजदूरों की आवाज और मजबूत होगी.