नई दिल्ली: आजादी के जश्न से पहले ही दिल्ली पुलिस ने चाइनीज मांझे की बिक्री, स्टोरेज और इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी थी और इसके लिए सख्त हिदायत भी दी गई थी बावजूद इसके स्वतंत्रता दिवस पर चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाई गई और इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा. जहां तीन लोग चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गए. वहीं बेजुबान पक्षियों की जान चली गई.
चांदनी चौक स्थित चैरिटी बर्ड हॉस्पिटल-श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर के डॉक्टर हरअवतार सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को पूरा दिन मांझे से घायल लगभग 50 पक्षी अस्पताल लाए गए. 16 अगस्त को भी घायल पक्षियों के लाने का सिलसिला जारी रहा. हर बार चाइनीज मांझे पर बैन की बात की जाती है, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही नजर आती है. इस बार भी चाइनीज मांझे से कई पक्षी घायल हुए, कई जगहों पर तो लोगों के भी घायल होने की सूचना है. हालांकि इस बार बैन का कई जगहों पर असर भी देखने को मिला.
- इस बार घायल पक्षियों की संख्या पिछले साल की तुलना में कम है-डॉक्टर्स
- डॉक्टर्स ने बताया कि हर साल जहां अस्पताल में 15 अगस्त के बाद 80-100 मांझे से घायल पक्षी लाए जाते थे
- इस बार यह आंकड़ा 50-60 पक्षियों का है-चिकित्सक
- 15 अगस्त के दिन पूरी दिल्ली में 400-500 पक्षियों के घायल होने का अनुमान है-पक्षियों के डॉक्टर
- जानकारों के मुताबिक पूरी दिल्ली में पक्षियों के घायल होने का आंकड़ा 400-500 हो सकता है.