बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बारिश पर IMD का अपडेट, यहां जानें उमस वाली गर्मी से कब मलेगी राहत? - BIHAR MONSOON UPDATE - BIHAR MONSOON UPDATE

Bihar Weather Update: बिहार में जहां लोगों को बारिश होने से गर्मी से राहत मिली थी, वहीं अब वायुमंडल में आद्रता अधिक और तापमान में बढ़ोतरी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. यहां जानें कब मिलेगी गर्मी से निजात.

Bihar Weather Update
बिहार में बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 4, 2024, 3:45 PM IST

पटना:बिहार में मानसून का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्री मानसून में जहां हल्की बारिश ने मौसम में बदलाव लाया था, वहीं अब आद्रता अधिक होने से गर्मी वापस से बढ़ गई है. अब प्रदेश के लोगों को लोगों को उमस वाली गर्मी सता रही है. उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में पूर्वा हवा है तो वहीं दक्षिणी बिहार के हिस्सों में नमी युक्त पछुआ हवा का बहाव जारी है.

आद्रता बढ़ने से लोगों का हाल बेहाल:बता दें कि पूर्वा हवा की वजह से कई जिलों भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. आसमान साफ और तेज धूप से साथ उमस वाली गर्मी सता रही है. बिहार के मौसम विभाग ने अधिक आद्रता और तापमान 40 डीग्री के आस पास होने से उमस वाली गर्मी पड़ेगी. वहीं आज दक्षिण बिहार के लोगों को भारी उमस वाली गर्मी झेलना पड़ेगी. वहीं बिहार में मॉनसून भी अपने समय के अनुसार 10 जून तक दस्तक देने वाला है. वहीं बीते 24 घंटे में किशगंज में न्यूनतम तापमान 21 डीग्री दर्ज किया गया.

कुछ ऐसा रहेगा आपके जिले का मौसम:बिहार मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश का यलों अलर्ट जारी किया है. आज मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, औरंगाबाद, लखीसराय, बांका, गया, नवादा, जमुई, बांका, मूंगेर, बेगूसराय और खगड़िया में हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 4 जून को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, अरवल, पटना, जहानाबाद में उमस भरी गर्मी रहने वाली है.

पढ़ें-बस कुछ दिन और..बहुत जल्द बिहार के लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन से होगी झमाझम बारिश - Bihar Monsoon Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details