पटना:बिहार में मानसून का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्री मानसून में जहां हल्की बारिश ने मौसम में बदलाव लाया था, वहीं अब आद्रता अधिक होने से गर्मी वापस से बढ़ गई है. अब प्रदेश के लोगों को लोगों को उमस वाली गर्मी सता रही है. उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में पूर्वा हवा है तो वहीं दक्षिणी बिहार के हिस्सों में नमी युक्त पछुआ हवा का बहाव जारी है.
आद्रता बढ़ने से लोगों का हाल बेहाल:बता दें कि पूर्वा हवा की वजह से कई जिलों भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. आसमान साफ और तेज धूप से साथ उमस वाली गर्मी सता रही है. बिहार के मौसम विभाग ने अधिक आद्रता और तापमान 40 डीग्री के आस पास होने से उमस वाली गर्मी पड़ेगी. वहीं आज दक्षिण बिहार के लोगों को भारी उमस वाली गर्मी झेलना पड़ेगी. वहीं बिहार में मॉनसून भी अपने समय के अनुसार 10 जून तक दस्तक देने वाला है. वहीं बीते 24 घंटे में किशगंज में न्यूनतम तापमान 21 डीग्री दर्ज किया गया.