झारखंड

jharkhand

हजारीबाग में मानवता शर्मसार! बीच चौराहे पर युवक ने तोड़ दिया दम, किसी ने नहीं ली सुध - Humanity Died

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 18, 2024, 11:01 PM IST

Young man died on road. जीवन की आपाधापी में लोग कितने संवेदनहीन होते जा रहे हैं इसकी एक बानगी हजारीबाग में दिखी है. सड़क पर पड़े-पड़े एक शख्स की मौत हो गई और लोग तमाशबीन बने रहे.

Young Man Died On Road
घटना के बाद सड़क पर जुटी लोगों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)

हजारीबाग: हजार दिल वालों का शहर हजारीबाग आज शर्मसार है. शहर के मुख्य डिस्टिक मोड़ के निकट सड़क पर एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई. सड़क पर शख्स की मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. हालांकि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

जानकारी देते स्थानीय लोग. (वीडियो-ईटीवी भारत)

डिस्टिक मोड़ पर हमेशा तैनात रहती है पुलिस

बता दें कि घटनास्थल पर ट्रैफिक पुलिस प्रत्येक दिन अभियान चलाती है और चौक पर आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी और पदाधिकारी तैनात रहते हैं. साथ ही डिस्टिक मोड़ से महज 20 कदम की दूरी पर एक निजी अस्पताल भी है, लेकिन किसी ने भी सड़क पर गिरे व्यक्ति को अस्पताल ले जाना उचित नहीं समझा और सड़क पर काफी देर तक गिरे रहने की वजह से उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों की माने तो आधा घंटे से अधिक समय तक शव सड़क पर पड़ा रहा.

हालांकि शख्स की मौत सड़क पर गिरने से हुई है या कोई और कारण है यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस घटना ने आज मानवता को कलंकित किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस तुरंत संज्ञान लेती तो उसकी जान भी बच सकती थी.

किसी ने नहीं ली सड़क पर गिरे शख्स की सुध

बता दें कि डिस्टिक चौक से हर मिनट सैकड़ों गाड़ी गुजरती है, लेकिन किसी गाड़ी वाले ने भी ध्यान नहीं दिया. सिर्फ प्रशासन के लिए ही नहीं, बल्कि हजारीबाग के लोगों के लिए भी यह बेहद शर्म की बात है कि चौराहे पर एक व्यक्ति की जान चली गई और उसकी सुध किसी ने नहीं ली.

हंगामा करने के बाद उठाया गया शव

इधर, काफी देर बाद भी जब पुलिस ने सुध नहीं ली तो स्थानीय लोगों ने हो-हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस की गाड़ी आई और और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

पुलिस संज्ञान लेती तो बच सकती थी जान

स्थानीय युवकों का कहना है कि पुलिस यहां सिर्फ चालान काटने के लिए खड़ी रहती है. इसके अलावा दूसरा कोई काम नहीं है .प्रशासनिक पदाधिकारी या फिर पुलिसकर्मी संज्ञान लेते तो शायद ऐसी दुखद घटना नहीं होती. वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि सड़क पर गिरे शख्स की सांसे चल रही थी. लेकिन सड़क पर काफी देर तक पड़े रहने के कारण उसकी मौत हो गई.

एसपी ने घटना पर जताया दुख

वहीं इस संबंध में हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि शख्स की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. हालांकि मामला बताए जाने पर उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर उस चौक पर कौन पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात थे इसका पता लगाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. एसपी ने घटना पर दुख जताया है.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग में सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आकर युवक की मौत

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में फरियादियों की भीड़, पुलिस पर भी लगे आरोप - jan shikayat samadhan Program

हजारीबाग में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में तीन की मौत - Three killed in road accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details