हजारीबाग: हजार दिल वालों का शहर हजारीबाग आज शर्मसार है. शहर के मुख्य डिस्टिक मोड़ के निकट सड़क पर एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई. सड़क पर शख्स की मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. हालांकि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
डिस्टिक मोड़ पर हमेशा तैनात रहती है पुलिस
बता दें कि घटनास्थल पर ट्रैफिक पुलिस प्रत्येक दिन अभियान चलाती है और चौक पर आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी और पदाधिकारी तैनात रहते हैं. साथ ही डिस्टिक मोड़ से महज 20 कदम की दूरी पर एक निजी अस्पताल भी है, लेकिन किसी ने भी सड़क पर गिरे व्यक्ति को अस्पताल ले जाना उचित नहीं समझा और सड़क पर काफी देर तक गिरे रहने की वजह से उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों की माने तो आधा घंटे से अधिक समय तक शव सड़क पर पड़ा रहा.
हालांकि शख्स की मौत सड़क पर गिरने से हुई है या कोई और कारण है यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस घटना ने आज मानवता को कलंकित किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस तुरंत संज्ञान लेती तो उसकी जान भी बच सकती थी.
किसी ने नहीं ली सड़क पर गिरे शख्स की सुध
बता दें कि डिस्टिक चौक से हर मिनट सैकड़ों गाड़ी गुजरती है, लेकिन किसी गाड़ी वाले ने भी ध्यान नहीं दिया. सिर्फ प्रशासन के लिए ही नहीं, बल्कि हजारीबाग के लोगों के लिए भी यह बेहद शर्म की बात है कि चौराहे पर एक व्यक्ति की जान चली गई और उसकी सुध किसी ने नहीं ली.
हंगामा करने के बाद उठाया गया शव
इधर, काफी देर बाद भी जब पुलिस ने सुध नहीं ली तो स्थानीय लोगों ने हो-हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस की गाड़ी आई और और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.