चंडीगढ़ :हरियाणा के मानवाधिकार आयोग को आखिरकार नया चेयरमैन मिल गया है. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद रिटायर्ड हाईकोर्ट जज ललित बत्रा को चेयरमैन बनाया गया है, जबकि कुलदीप जैन और दीप भाटिया को उसमें मेंबर बनाया गया है.
हरियाणा मानवाधिकार आयोग को मिला नया चेयरमैन :पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरियाणा को नया अध्यक्ष मिल चुका है. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ललित बत्रा को हरियाणा मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. उनके साथ रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन और दीप भाटिया को भी आयोग में मेंबर बनाया गया है. हरियाणा के गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. दीप भाटिया को दूसरी बार मेंबर के तौर पर जगह मिली है.
हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार :आपको बता दें कि हरियाणा के मानवाधिकार आयोग में चेयरमैन और मेंबर ना होने के चलते कामकाज ठप पड़ा हुआ था और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट इस पर अपनी नाराज़गी जाहिर कर चुका था. हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए नियुक्ति के लिए 28 नवंबर तक की डेडलाइन दे रखी थी. अगर 28 नवंबर तक पद नहीं भरा जाता तो संबंधित अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट के सामने पेश होकर याचिकाकर्ता को मुकदमे की लागत के रूप में 50 हजार रुपए अपनी जेब से देने पड़ते. आपको बता दें कि राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति प्रदेश के राज्यपाल द्वारा गठित की जाने वाली 4 मेंबर वाली कमेटी की सिफारिश से होती है. राज्यपाल के द्वारा गठित की गई कमेटी का अध्यक्ष राज्य का मुख्यमंत्री होता है, जबकि कमेटी के बाकी तीन मेंबर्स राज्य विधानसभा के स्पीकर, प्रदेश के गृह मंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होते हैं.